अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पैसे के बदले पाएं वेरिफिकेशन, मेटा ने शुरू की सर्विस
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपनी पेड वेरिफिकेशन सर्विस को रोल आउट कर दिया है। यह सर्विस भी ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की तरह है, जहां यूजर्स भुगतान करके ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं और कुछ अतिरिक्त फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने रविवार को घोषणा की थी कि सरकारी पहचान-पत्र के साथ भुगतान कर यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं।
कितना करना होगा भुगतान?
फेसबुक की नई पेड वेरिफिकेशन सर्विस को वेब यूजर्स 11.99 डॉलर (लगभग 990 रुपये) प्रति माह देकर सब्सक्राइब कर सकते हैं। iOS यूजर्स को पेड वेरिफिकेशन सर्विस सब्सक्राइब करने के लिए 14.99 डॉलर (लगभग 1,237 रुपये) प्रति माह की दर से भुगतान करना पड़ेगा। वेब की अपेक्षा iOS यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन इसलिए महंगा है, क्योंकि ऐपल आईफोन पर अधिक कमीशन वसूल करती है। नई पेड वेरिफिकेशन सर्विस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है।
सर्विस में क्या-क्या मिलेगा?
नई पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा डायरेक्ट कस्टमर केयर सपोर्ट की सुविधा भी मिलती है। इस सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए यूजर की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके जरिए यूजर्स अपने किसी पेज को नहीं वेरीफाई करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी बिजनेस अकाउंट को इस सर्विस के तहत वेरीफाई नहीं करवाया जा सकता है। आने वाले दिनों में कंपनी इस सर्विस को भारत में भी लॉन्च करेगी।