
मेटा और कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी, मार्क जुकरबर्ग योजना को लेकर कर रहे चर्चा
क्या है खबर?
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा कथित तौर पर हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है।
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग इन दिनों वकीलों, वित्तीय विशेषज्ञों और कई अन्य शीर्ष अधिकारियों से मिलकर छंटनी की योजना को तैयार कर रहे हैं।
मेटा में कर्मचारियों की इस छंटनी को लेकर बीते कुछ दिनों से संकेत मिल रहे हैं क्योंकि कंपनी ने अभी तक कई विभागों का बजट जारी नहीं किया है।
छंटनी
पिछले साल भी हुई थी छंटनी
मेटा ने नवंबर, 2022 में भी अपने खर्च में कटौती करने के लिए 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, आगामी छंटनी कंपनी के किसी एक विभाग को सीधे तौर पर प्रभावित करेगी, वहीं कंपनी चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग विभागों से कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
बता दें, मेटा ने पिछले साल अपने राजस्व में गिरावट दर्ज की और अब कंपनी सब्सक्रिप्शन जैसी सेवा के सहारे राजस्व बढ़ाने के लिए नए कदम आजमा रही है।