फेसबुक इस्तेमाल करती है विश्व की 40 प्रतिशत आबादी, मेटा की मजबूती के संकेत
फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और थ्रेड्स की मूल कंपनी मेटा ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान कहा कि 30 जून, 2023 तक 300 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक पर सक्रिय हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत संख्या फेसबुक इस्तेमाल करती है। साल-दर-साल आधार पर यह 6 प्रतिशत की वृद्धि है और ये फेसबुक के मासिक यूजर्स में वृद्धि की लगातार चौथी तिमाही है।
इन क्षेत्रों से सबसे ज्यादा बढ़े फेसबुक यूजर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के बढ़ रहे यूजर्स में से अधिकांश नए यूजर्स अमेरिका और कनाडा से बाहर के हैं। इससे संकेत मिलता है कि घरेलू बाजार में ऐप की लोकप्रियता स्थिर हुई है। फेसबुक की कमाई के प्रेजेंटेशन के अनुसार, अमेरिका और कनाडा में फेसबुक के मासिक यूजर्स सिर्फ 10 लाख बढ़े हैं, जबकि यूरोप में इसके 20 लाख मासिक यूजर्स घटे हैं। इसके सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ यूजर्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र और 1.6 करोड़ शेष विश्व से बढ़े हैं।
मेटा की सभी ऐप्स की यूजर्स संख्या पहुंची 390 करोड़
मेटा ने घोषणा की कि उसके इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप सहित विभिन्न ऐप्स के मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 30 जून तक लगभग 390 करोड़ पहुंच गई जो अब तक की सबसे अधिक है। यह रिपोर्ट 30 जून तक की है और इसके बाद जुलाई के पहले हफ्ते में मेटा ने ट्विटर (अब X) की प्रतिद्वंदी ऐप थ्रेड्स लॉन्च की है। थ्रेड्स के पहले 5 दिन में ही 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हो गए।
नाम बदलने के बाद शुरू हुई थी गिरावट
मेटा के लिए यह उछाल कंपनी की वापसी का प्रतीक मानी जा रही है। दरअसल, फेसबुक का नाम बदलकर मेटा करने से पहले तक कंपनी की स्थिति ठीक थी, लेकिन नाम बदलने के बाद गिरावट देखी जा रही थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा दूसरी तिमाही में मेटा का राजस्व बढ़कर लगभग 26 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह साल-दर-साल आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि, मेटा के मेटावर्स में इस दौरान भी कोई बढ़त नहीं दिखी।
छंटनी से कम हुई लागत- रिपोर्ट
कंपनी की बढ़ी हुई आय पर एक रिपोर्ट में कहा गया कि मेटा की छंटनी में 20,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया, जिससे लागत कम हो गई और इसका असर बढ़ी हुई आय के रूप में देखने को मिल रहा है। कहा यह भी गया कि कंपनियों द्वारा सीमा से अधिक नियुक्तियां करने का उन लोगों पर गंभीर असर पड़ेगा, जिनकी नौकरी चली गई, लेकिन मेटा निवेशकों के लिए ये प्रगति खुश करने वाली है।