
स्लैक हुआ डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे मैसेज
क्या है खबर?
वर्कप्लेस चैट ऐप स्लैक में आज सुबह से कुछ दिक्कत आ रही है और यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं।
कंपनी को इस बारे में जानकारी है और उन्होंने दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर पोस्ट में समस्याओं को स्वीकार किया है। उन्होंने लिखा कि यूजर्स को स्लैक में मैसेज भेजने में परेशानी हो सकती है और कंपनी इस मामले की जांच कर रही है।
डाउनडिटेक्टर पर इससे जुड़ी रिपोर्ट आने लगी हैं।
रीस्टोर
स्टेटस पेज पर स्लैक कही दिक्कत ठीक होने की बात
वर्कप्लेस मैसेजिंग ऐप स्लैक ने अपने स्टेटस पेज पर लिखा कि स्लैक इज अप एंड रनिंग यानी स्लैक की दिक्कत ठीक हो गई है और यह अब काम कर रहा है।
यूजर्स को इसके रिस्टोर को देखे लिए अपने ऐप को रीलोड करने की जरूरत हो सकती है।
स्टेटस पेज पर स्लैक ने यह भी लिखा कि है कि किसी को अभी भी किसी भी तरह की दिक्कत है तो उन्हें मेल कर सकते हैं।
प्रतिक्रिया
डेस्कटॉप और ब्राउजर आधारित स्लैक पर दिखा आउटेज
स्लैक के डाउन होने का प्रभाव इसकी ऐप के साथ ही डेस्कटॉप और ब्राउजर आधारित स्लैक पर भी देखने को मिला।
स्लैक ने अपने अब तक के इतिहास में कई बार इस तरह डाउन होने या आउटेज का सामना किया है, जो आमतौर पर कुछ घंटो या उससे कम समय में हल हो जाते हैं।
कई यूजर्स ट्विटर पर भी स्लैक की समस्या के बारे में पोस्ट कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
दुनियाभर में डाउन हुआ स्लैक
how do I ask my colleagues if slack is down... if slack is down?!!! pic.twitter.com/mrCLkqtvEG
— Aditya Behere (@BehereBaba) July 27, 2023
ग्लोबल
अभी तक नहीं पता लगा आउटेज का कारण
स्लैक का ये आउटेज किसी एक खास क्षेत्र में नहीं, बल्कि यह पूरे विश्व में सिस्टम डाउन होने की शिकायतें आई हैं।
मैसेज न भेज पाने या मैसेज भेजने में देरी के अलावा लोगों को कुछ मैसेज 2 बार भेजे जाने या मैसेज बोल्ड फॉन्ट में जाने की समस्या का भी सामना करना पड़ा।
स्लैक ने आउटेज के दौरान इससे जुड़े अपडेट के लिए यूजर्स को स्टेटस पेज पर नजर रखने के लिए कहा था।
स्लैक
क्या है स्लैक?
स्लैक एक प्राइवेट बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है। इसे एक अमेरिकन कंपनी स्लैक टेक्नोलॉजी ने बनाया है।
स्लैक को अगस्त 2013 में रिलीज किया गया था।
यह एंड्रॉयड, iOS, विंडोज और मैकOS सहित सभी तरह के मोबाइल और कंप्यूटर प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करती है।
स्लैक में बहुत तरह के इंटरनल रिले चैट (IRC) हैं, जिसके जरिए किसी कंपनी के कर्मचारी आपस में ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप चैटिंग, सिंगल चैटिंग कर सकते हैं।