Page Loader
दुलकर सलमान ने देर रात किया भावुक पोस्ट, बोले- पहली बार ऐसा अनुभव किया; प्रशंसक हैरान-परेशान
दुलकर सलमान के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई प्रशंसकाें की बेचैनी

दुलकर सलमान ने देर रात किया भावुक पोस्ट, बोले- पहली बार ऐसा अनुभव किया; प्रशंसक हैरान-परेशान

Jul 03, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

कई सुपरहिट मलयालम और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता दुलकर सलमान यूं तो अमूमन अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब वह अपने एक पोस्ट के कारण लोगों के बीच सुर्खियों में हैं। इस पोस्ट ने उनके प्रशंसकों को हैरान-परेशान कर दिया है। प्रशंसक इसलिए भी ज्यादा दुखी हो गए हैं क्योंकि दुलकर ने पोस्ट करने के बाद इसे डिलीट कर दिया। अब उनके प्रशंसक हैरानी जता रहे हैं कि आखिर उन्हें अचानक हुआ क्या।

सबूत

प्रशंसकों ने ले लिया था स्क्रीनशॉट 

दुलकर ने रविवार रात को एक वीडियो साझा किया, जिससे उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता सताने लगी। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ समय ठीक से नींद नहीं आई है। अभिनेता ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह पोस्ट हटा लिया है। हालांकि, दुलकर के प्रशंसकों ने पहले ट्विटर पर उनके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो उनके पोस्ट डिलीट करने के बाद वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

पोस्ट

वीडियो के साथ लिखा था दुलकर ने ये नोट

दुलकर ने लिखा था, 'मैं काफी समय से सोया नहीं हूं। मैंने पहली बार ऐसा कुछ अनुभव किया है और चीजें अब पहले जैसी नहीं रहीं। यह उस बिंदु पर पहुंच गया है, जहां मैं इसे अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहा हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे इतना कुछ बोलने की अनुमति है।' फिर प्रशंसक उनका हाल पूछने लगे, लेकिन इतने में ही उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया।

प्रतिक्रिया

कुछ ने जताई चिंता तो कुछ ने पोस्ट को बताया प्रचार का हिस्सा

अभिनेता के इस पोस्ट के बाद एक प्रशंसक ने लिखा, 'दुलकर को आखिर हुआ क्या हैं? उन्होंने यह पोस्ट किया और फिर इसे डिलीट कर दिया। सबकुछ ठीक है न भाई?' एक ने लिखा, 'आपको क्या हुआ है?' दूसरे ने लिखा, 'तबीयत ठीक नहीं है क्या? पोस्ट डिलीट क्यों किया?' एक ने लिखा, 'भाई ये जरूर इनके किसी विज्ञापन या किसी प्रोजेक्ट का प्रचार है। चिंता न करो।' कुछ ऐसे भी हैं, जो इस पर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

चर्चा

फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर सुर्खियों में हैं दुलकर

दुलकर पिछले कुछ दिनों से अपनी अगली फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें वह गैंगस्टर बने हैं। कुछ ही दिन पहले इसका टीजर रिलीज हुआ है, जिससे साफ है कि दुलकर ने एक्शन दिखाने के लिए कमर कस ली है। उनकी इस फिल्म के टीजर में शहर की रंगीन गलियों के बीच खून और राजनीति से लेकर सत्ता की धमक भी दिखाई दी। यह फिल्म इस साल अगस्त में हिंदी में भी रिलीज होगी।

जानकारी

पिछली बार हिंदी फिल्म 'चुप' में दिखे थे दुलकर

दुलकर मलयालम फिल्मों के बड़े अभिनेता हैं। वह बॉलीवुड फिल्में 'कारवां' व 'जोया फैक्टर' का हिस्सा रहे और हिंदी पट्टी के ज्यादातर दर्शक उन्हें इन्हीं फिल्मों से जानते हैं। पिछली बार सनी देओल के साथ फिल्म 'चुप' में भी उनके काम को सराहा गया था।