Page Loader
इंस्टाग्राम पर बाल यौन शोषण कंटेंट को बढ़ावा देने वाले रिपोर्ट पर मेटा ने दी प्रतिक्रिया 
मेटा ने पिछले साल करोड़ों बाल यौन शोषण कंटेंट को हटाया है

इंस्टाग्राम पर बाल यौन शोषण कंटेंट को बढ़ावा देने वाले रिपोर्ट पर मेटा ने दी प्रतिक्रिया 

Jun 09, 2023
05:39 pm

क्या है खबर?

मेटा ने न्यूज वेबसाइट वॉल स्ट्रीट जनरल (WSJ) की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें इंस्टाग्राम को बाल यौन शोषण कंटेंट को बढ़ावा देने वाला प्लेटफॉर्म बताया गया था। मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी किशोरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 2022 की चौथी तिमाही में मेटा की तकनीक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से 3.4 करोड़ से अधिक बाल यौन शोषण कंटेंट को हटा दिया।

बयान

प्रवक्ता ने आगे क्या कहा? 

प्रवक्ता ने कहा, "बाल यौन शोषण कंटेंट और बच्चों के साथ अनुचित बातचीत सहित बाल नग्नता, दुर्व्यवहार और शोषण के खिलाफ एक्शन लेने के लिए हमारे पास मजबूत नीतियां हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम ऐसे कंटेंट को हटाते हैं, जो नाबालिगों का यौन शोषण करती है और उन अकाउंट्स, ग्रुप्स, पेज और प्रोफाइल को हटाते है, जो ऐसे कैप्शन, हैशटैग या टिप्पणियों के साथ बच्चों की मासूम तस्वीरों को शेयर करते हैं।"

रिपोर्ट

क्या गया था रिपोर्ट में? 

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च के आधार पर WSJ की रिपोर्ट में दावा किया गया कि बाल यौन शोषण दिखाने वाले कंटेंट को बढ़ावा देने और बेचने के लिए पीडोफाइल नेटवर्क से मेटा के प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है। जांच में पता चला कि कुछ एकाउंट्स खरीदारों को कमीशन पर टास्क करने या मिलने की व्यवस्था देते हैं। इसके अतिरिक्त इंस्टाग्राम ने यूजर्स को #pedowwhore, #preteensex और #pedobait जैसे बाल-यौन शोषण हैशटैग से सर्च करने की अनुमति थी।