Page Loader
मेटा नए सिरे से गठित करेंगी टीमें, कई कर्मचारी हो सकते हैं डिमोट
मेटा अपने फेसबुक डिवीजन से मैनेजर के कई पदों को खत्म कर सकती है

मेटा नए सिरे से गठित करेंगी टीमें, कई कर्मचारी हो सकते हैं डिमोट

Mar 02, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा जल्द ही अपनी सभी टीमों का पुनर्गठन कर सकती है। इनसाइडर के अनुसार, मेटा अपनी फेसबुक डिवीजन से मैनेजर के कई पदों को खत्म कर उन कर्मचारियों को डिमोट कर सकती है। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने ही कंपनी के मैनेजरों को मैनेजमेंट देखने के साथ-साथ कोडिंग में योगदान करने के लिए भी कहा था। जुकरबर्ग ने इससे पहले इंस्टाग्राम में भी इसी तरह टीमों का पुनर्गठन किया था।

छंटनी

छंटनी की संकेतों के बीच हो सकता बदलाव

फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, मेटा ने अभी तक इस साल के लिए कई टीमों का बजट जारी नहीं किया है। इससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। पिछले साल नवंबर महीने में मेटा ने अपने खर्च में कटौती करने के लिए कुल कार्यबल के 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की थी। इस छंटनी से मेटा में काम करने वाले लगभग 11,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।