व्हाट्सऐप ने मई में 65 लाख भारतीय अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज फैलाने वाले और अभद्र भाषा को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स पर लगातार कार्रवाई कर रही है। व्हाट्सऐप की नवीनतम यूजर सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मई में नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 65 लाख अकाउंट्स को कंपनी ने भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। इसी साल फरवरी और मार्च महीने में कंपनी ने क्रमशः 46 लाख और 45 लाख अकाउंट्स को प्रतिबंधित किया था।
24 लाख अकाउंट्स पर किसी रिपोर्ट से पहले लगाया गया प्रतिबंध
व्हाट्सऐप की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने किसी भी रिपोर्ट से पहले प्लेटफॉर्म पर 24.20 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है। अन्य अकाउंट्स पर कंपनी ने पोस्ट या ईमेल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की है। बता दें, नए IT नियम के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने यूजर्स की शिकायतों पर की गई कार्रवाई से जुड़ी रिपोर्ट जारी करनी होती है।