अमेरिका: तरबूज पर सॉस डालकर बनाया जा रहा अनोखा फूड कॉम्बिनेशन, देखिए वायरल वीडियो
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर आए दिन अजब-गजब फूड कॉम्बिनेशन वाले व्यंजनों की रेसिपी वायरल होती रहती है। इसी कड़ी में अब अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इसमें एक महिला ग्राहकों को तरबूज के एक बड़े टुकड़े के ऊपर लाल चटनी, कुछ मसाले और नींबू का रस डालकर परोसते हुए नजर आ रही है।
हालांकि, तरबूज के ऊपर डाली गई लाल चटनी को कुछ लोग केचप तो कुछ चामोय बता रहे हैं।
वायरल रेसिपी
इंस्टाग्राम पर साझा किया गया अनोखे डिश की वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फूड ब्लॉगर रिचर्ड चाओ ने तरबूज के इस अनोखे कॉम्बिनेशन की वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की है।
वायरल वीडियो में एक महिला तरबूज का एक बड़ा गोलाकार टुकड़ा निकालती है और फिर एक डंडी का सिरा तरबूज में और दूसरा सिरा कागज की प्लेट में डाल देती। इससे इसे पकड़ना और खाना, दोनों ही आरामदायक हो जाता है।
इसके बाद वह तरबूज के ऊपर ढेर सारा सॉस, मसाला और नींबू डालकर ग्राहक को देती है।
चटनी
यूजर्स ने बताई तरबूज पर डाली गई लाल चटनी की सच्चाई
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5.6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 16 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं।
हालांकि, वीडियो के कमेंट में कुछ लोगों का कहना है कि महिला तरबूज के ऊपर टमाटर से बना केचप डाल रही हैं तो कुछ इसे चामोय बता रहे हैं।
चामोय खट्टी और मसालेदार चटनी होती है, जो फल, चीनी और मिर्ची से तैयार की जाती है। इसे कई तरह के स्नैक्स के साथ खाया जाता है।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स कर रहें मजेदार टिप्पणियां
अगर आपको इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का स्वाद चखना चाहते हैं तो लॉस एंजिल्स में स्थित अल्मेडा नाइट मार्केट का रुख करें।
वहीं इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर लिखते हैं कि कुछ इसे केचप बता रहे, तो कुछ चामोय, लेकिन उन्हें बुरा इसलिए लग रहा है क्योंकि उन्हें इन दोनों के बारे में ही नहीं पता है।
दूसरे यूजर ने लिखा, 'तीखे फलों का स्वाद ही अलग होता है।'
अन्य फूड कॉम्बिनेशन
भारत में भी अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन की वीडियो हो चुकी हैं वायरल
विदेश के अलावा भारत से भी कई अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो वायरल हुए हैं।
पश्चिम बंगाल के सुभोमय नामक फूड ब्लॉगर ने पुचका चॉप का वीडियो शेयर किया था।
वीडियो में एक महिला मैश किए उबले आलू को ढेर सारी कटी हुई सब्जियों में डालकर उसमें कुछ मसाले, नमक, चीनी और इमली का पानी डालकर मिलाती है।
इसके बाद इस मिश्रण को पुचके में भरकर बेसन के मिश्रण में डिप करके उन्हें डीप फ्राई करती है।