इंस्टाग्राम लाइव वीडियो भी कर सकते हैं शेड्यूल, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
मेटा की ओनरशिप वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में पिछले साल ढेरों नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनमें रीमिक्स फॉर रील्स, शॉपिंग ऑप्शन, स्टिकर्स फॉर लिंक्स और पब्लिक थ्रेड्स वगैरह शामिल हैं। कम ही यूजर्स जानते हैं कि इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम्स को भी शेड्यूल किया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आइए जानते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम में मिलता है शेड्यूलिंग फीचर
इंस्टाग्राम में मिलने वाले शेड्यूल इंस्टाग्राम लाइव वीडियो फीचर के साथ यूजर्स या कंटेंट क्रिएटर्स उनके लाइव स्ट्रीम्स पहले से शेड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स एक घंटे से लेकर 90 दिन पहले तक अपने लाइव स्ट्रीम्स शेड्यूल कर सकते हैं। इस फीचर के साथ फॉलोअर्स को को लाइव स्ट्रीम से पहले रिमाइंडर्स भी भेजे जाते हैं। ये रिमाइंडर्स इवेंट से 24 घंटे और 15 मिनट पहले फॉलोअर्स को मिलते हैं।
वीडियोज पर मिलता है बेहतर इंगेजमेंट
लाइव वीडियोज शेड्यूल करने जैसे फीचर्स की मदद से क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स से बेहतर ढंग से जुड़ने का मौका मिलता है। इसकी मदद से यूजर्स किसी प्रीमियर के बारे में पहले से हाइप क्रिएट कर सकते हैं। फॉलोअर्स के साथ शेड्यूल किए गए लाइव वीडियो का लिंक शेयर किया जा सकता है और इस तरह बेहतर इंगेजमेंट भी मिलता है। क्रिएटर्स इसके लिए काउंटडाउन स्टोरीज भी शेयर कर सकते हैं।
ऐसे शेड्यूल कर सकते हैं लाइव स्ट्रीम
इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद ओपेन करें। अब कैमरा ओपेन करने के लिए बाईं ओर स्वाइप करें और यहां नीचे दिखने वाले 'लाइव' विकल्प को चुनें। लाइव लीडियो रिकॉर्ड करने के बाद स्क्रीन के दाईं ओर दिख रहे लाइव शेड्यूल पर टैप करें। आखिर में आपसे वीडियो टाइटल लिखने को कहा जाएगा। टाइम और डेट सेट करने के बाद आपका वीडियो शेड्यूल हो जाएगा और तय वक्त पर अपने आप लाइव होगा।
बदल सकेंगे ब्रॉडकास्ट लाइव होने का वक्त
एक बार इंस्टाग्राम वीडियो शेड्यूल करने के बाद भी उसकी टाइमिंग एडिट करने का विकल्प मिलता है। यूजर्स थ्री-डॉट्स आइकन पर टैप कर वीडियो का टाइटल या फिर शेड्यूल्ड टाइम बदल पाएंगे। यहीं ब्रॉडकास्ट कैंसल करने का विकल्प भी दिया जाता है। पिछले साल लाइव रूम्स फीचर के साथ कंपनी ने एकसाथ चार यूजर्स तक को लाइव ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बनने का मौका दिया। पहले केवल दो लोग ही एकसाथ इंस्टाग्राम लाइव में दिख सकते थे।
इंस्टाग्राम के एक अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं। खास बात यह है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है।