Page Loader
गूगल चैट स्पेस मैनेजरों के लिए कंपनी ने रोल आउट किये नए फीचर्स
फीचर व्यक्तिगत गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल चैट स्पेस मैनेजरों के लिए कंपनी ने रोल आउट किये नए फीचर्स

Mar 14, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल ने गूगल चैट के स्पेस मैनेजरों के लिए कई नए फीचर्स को रोल आउट किया है। कंपनी ने 'स्पेस कॉन्फिगरेशन' फीचर को पेश किया है। यह स्पेस मैनेजरों को यह चुनने की अनुमति देगी कि क्या सदस्य नाम, आइकन, विवरण और दिशानिर्देश जैसे स्पेस विवरण बदल सकते हैं या स्पेस के लिए चैट हिस्ट्री को चालू या बंद कर सकते हैं। नए फीचर्स व्यक्तिगत गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

फीचर

कन्वर्सेशन मॉडरेशन फीचर

स्पेस कॉन्फिगरेशन के साथ-साथ कंपनी ने गूगल चैट यूजर्स के लिए 'कन्वर्सेशन मॉडरेशन' फीचर को भी रोल आउट किया है। इस फीचर के साथ स्पेस मैनेजर यह निर्धारित कर सकेंगे कि क्या सदस्य स्पेस में @ऑल फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने गूगल चैट के स्पेस में मैसेज के लिए कन्वर्सेशन समरी फीचर पेश किया था, जो यूजर्स के लिए उनके प्रीमियम वर्कस्पेस में कन्वर्सेशन की समरी दिखाता है।