मोटापे के कारण मॉडल को विमान में चढ़ने से रोका, अब देना होगा जुर्माना
क्या है खबर?
आवश्यकता से मोटा या पतला होने के कारण किसी भी इंसान के साथ भेदभाव करना उचित नहीं होता, लेकिन कतर एयरवेज ने एक 38 वर्षीय ब्राजीलियाई मॉडल को उनके अधिक मोटे होने के कारण विमान में चढ़ने से रोक दिया।
इस दौरान एयरवेज ने उन्हें यात्रा करने के लिए बिजनेस क्लास की टिकट लेने का दबाव भी बनाया।
इस मामले में अब ब्राजील के साओ पाउलो की एक अदालत ने कतर एयरवेज पर भारी जुर्माना लगाया है।
प्रकरण
मॉडल को लेबनान से लौटते समय विमान में चढ़ने से रोका
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, साओ पाउलो निवासी मॉडल जुलियाना नेहमे पिछले महीने लेबनान में छुटि्टयां मनाने गई थी।
वहां से वापस लौटते समय बेरूत हवाई अड्डे पर कतर एरवेज के स्टाफ ने उन्हें अधिक मोटा होने के कारण विमान में चढ़ने से रोक दिया।
हालांकि, उनके परिवार के अन्य लोगों को विमान में प्रवेश दे दिया गया था। इतना ही नहीं एरवजे स्टाफ ने उन पर यात्रा के लिए बिजनेस क्लास का टिकट खरीदने का भी दबाव बनाया।
कारण
मॉडल को विमान में चढ़ने से क्यों रोका गया?
नेहमे ने बताया कि विमान में चढ़ने समय कतर एयरवेज स्टाफ ने कहा कि वह काफी मोटी हैं और इकोनॉमी क्लास की सीट पर बैठ नहीं पाएंगी। ऐसे में वह यात्रा नहीं कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि स्टाफ ने उन्हें टिकट के लिए भुगतान किए गए 1,000 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) वापस लौटाने की जगह उन पर 3,000 डॉलर (लगभग 2.47 लाख रुपये) और देकर बिजनेस क्लास की टिकट खरीदने का भी दबाव बनाया था।
जानकारी
कतर एयरवेज के कारण छूटी नेहमे की उड़ान
नेहमे ने कहा कि कतर एयरवेज के इस व्यवहार के कारण उसका काफी समय खराब हो गया और इसके चलते दोहा से साओ पाउलो की उनकी कनेक्टिंग उड़ान भी छूट गई। इससे उन्हें अतिरिक्त पैसा खर्च कर दूसरी उड़ान से अपने शहर लौटना पड़ा।
शिकायत
नेहमे ने ब्राजील पहुंचकर दर्ज कराया मुकदमा
नेहमे ने ब्राजील पहुंचने पर साओ पाउलो राज्य की एक अदालत में कतर एयरवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इसमें उन्होंने कहा कि एयरवेज ने उन्हें मोटापे की वजह से विमान में चढ़ने से रोककर उनके साथ भेदभाव किया है। इससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है और उन्हें इसका उपचार तक कराना पड़ रहा है।
विमानन कंपनी ने उसके परिवार के अन्य सदस्यों को विमान में प्रवेश दे दिया और सिर्फ उन्हें चढ़ने से रोक दिया।
सोशल मीडिया
नेहमे ने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया वीडियो
नेहमे ने इस मामले में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "उन्हें लेबनान के बेरूत से दोहा जाने वाली अपनी उड़ान में सवार होने की अनुमति नहीं थी और कतर एयरवेज ने भी उनका टिकट वापस करने से इनकार कर दिया। इससे दोहा से उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट भी छूट गई।"
उन्होंने कहा, "कतर एयरवेज जैसी कंपनी का लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव शर्म की बात है! मैं मोटी हूं, हर किसी की तरह इंसान ही हूं!"
जुर्माना
अदालत ने कतर एयरवेज पर लगाया जुर्माना
इस मामले में सुनवाई करते हुए साओ पाउलो की अदालत के न्यायाधीश रेनाटा मार्टिंस डी कार्वाल्हो ने कहा कि एक विश्वसनीय कंपनी कतर ने नेहमे को रोककर मानसिक चोट पहुंचाई है।
ऐसे में नेहमे के मानसिक इलाज के लिए कम से कम एक साल तक एयलाइंस को 78 डॉलर (लभगम 6,443 रुपये) के साप्ताहिक थेरेपी सेशन के हिसाब से उनके बैंक खाते में कुल 3,718 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) जमा कराने होंगे।
सफाई
कतर एयरवेज ने किया आरोपों से इनकार
इस मामले में कतर एयरवेज ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ब्राजीलियाई मॉडल नेहमे को उनके मोटा होने के कारण विमान में चढ़ने से रोके जाने के आरोप पूरी तरह से गलत हैं।
कंपनी ने कहा कि नेहमे विमान में चढ़ने के दौरान काफी आक्रामक और असभ्य थी। उसके समूह के एक सदस्य के पास उचित कोविड प्रमाणपत्र नहीं था। इसके चलते उसे विमान में चढ़ने से रोका गया था। उनके आरोप पूरी तरह गलत हैं।