सरकार ने 104 यूट्यूब चैनलों समेत कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने गलत सूचना फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कुछ यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में बताया कि सरकार ने 104 यूट्यूब चैनल, 45 वीडियो, चार फेसबुक, तीन इंस्टाग्राम, पांच ट्विटर अकाउंट और छह वेबसाइटों को ब्लॉक किया है।
बता दें, इस महीने की शुरुआत में सरकार ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए 20 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था।
जानकारी
इन चैनलों और वेबसाइटों को ब्लॉक क्यों किया गया?
केंद्र सरकार ने चैनलों और वेबसाइटों को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा-69A के प्रावधानों के तहत ब्लॉक किया है।
यह अधिनियम भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा के हित में सार्वजनिक पहुंच के लिए, सामग्री को अवरुद्ध करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश जारी करने का अधिकार देता है।
सरकार ने 2021 से अक्टूबर 2022 तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेबपेजों, वेबसाइटों, पोस्ट और अकाउंट सहित 1,643 लिंक को ब्लॉक करने का निर्देश जारी किया था।