अब इंस्टाग्राम पर भी कर सकते हैं एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट, जानें कैसे करें शुरू
मेटा अपने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी अब यूजर्स को एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन फीचर दे रही है। यह फीचर फेसबुक और व्हाट्सऐप प्लेटफार्म पर पहले से उपलब्ध है। नया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट शुरू करने के लिए डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और मैसेज सेक्शन पर क्लिक करें। अब टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे प्लस आइकन पर टैप करें और स्टार्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट विकल्प पर क्लिक करें। अब अकाउंट चुनें और ऊपर दाईं ओर उपलब्ध चैट बटन दबाएं।
पहले से मौजूद चैट पर कैसे शुरू करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन?
अपने मौजूदा चैट पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट शुरू करने के लिए डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें। अब उस चैट को सर्च कर ओपन करें जिसमें आप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन शुरू करना चाहते हैं। अब नीचे स्क्रॉल करें और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर टैप करें। इसके बाद एक नई चैट एन्क्रिप्शन सुरक्षा के साथ ओपन होगी। बता दें, इंस्टाग्राम ने एक 'हैक हब' फीचर लॉन्च किया है, यह अकाउंट हैक होने पर अकाउंट एक्सेस करने में यूजर्स को सहायता प्रदान करेगा।