मेटा और ऐपल ग्लासडोर की 'काम करने के लिए सबसे अच्छी जगह' की लिस्ट से बाहर
ग्लासडोर ने अमेरिका में काम करने के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ जगहों की अपनी लिस्ट जारी की है। ऐपल और मेटा जैसी दिग्गज टेक कंपनी इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। ग्लासडोर की 100 'बेस्ट प्लेस टू वर्क' की लिस्ट 2023 में पहले स्थान पर गेन्साइट, जबकि बॉक्स और बैन एंड कंपनी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान हैं। इस लिस्ट में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट क्रमशः आठवें और 13वें स्थान पर हैं, जब्कि एडोब 14वें और लिंक्डइन 19वें स्थान पर हैं।
ऐपल 14 साल बाद लिस्ट से हुई बाहर
ऐपल 2009 के बाद से पहली बार ग्लासडोर की इस लिस्ट से बाहर हुई है। ऐपल 2021 में इस लिस्ट में 31वें स्थान पर थी और 2022 में नीचे गिरकर ऐपल 56वें स्थान पर पहुंच गई थी। मेटा भी 11 साल बाद लिस्ट से बाहर हुई है। मेटा एक बार इस लिस्ट में पहले स्थान पर भी रही है। 2021 में मेटा 11वें स्थान पर थी, लेकिन पिछले साल मेटा को लिस्ट 47वें स्थान पर रखा गया था।