मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 बनाम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3: इन दोनों चिप में कौन-सी बेहतर?
क्या है खबर?
कुछ समय पहले अपनी फ्लैगशिप चिप्स की घोषणा करने के बाद मीडियाटेक और क्वालकॉम दोनों ने अपनी-अपनी लेटेस्ट मिड-रेंज चिप्स को पेश किया है।
मीडियाटेक की डायमेंसिटी 8300 और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 कई आगामी स्मार्टफोन में देखने को मिल सकती हैं।
ये किफायती चिप्स फोन को परफॉर्मेंस के मामले में बेहतरीन बनाने के साथ ही उन्हें वैल्यू फॉर मनी भी बनाएंगी।
जान लेते हैं दोनों चिप्स में क्या खासियत मिलती हैं।
चिप
स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 की परफॉर्मेंस
ये चिप्स जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमताओं, ऑक्टा-कोर CPU क्लस्टर और सक्षम GPU से लैस होती हैं।
हालांकि, दोनों चिप्स अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर भिन्न हैं। इन दोनों ही प्रोसेसर में एक ऑक्टा-कोर CPU क्लस्टर है।
स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 में 2.63 क्लॉक स्पीड के साथ एक हाई-परफॉर्मेंस कोर के साथ 2.4 गीगा हर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ 3 मीडियम परफॉर्मेंस कोर हैं और 1.8 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले 4 एफिशिएंट कोर हैं।
क्लॉक
डायमेंसिटी 8300 की परफॉर्मेंस
मीडियाटेक डायमेंटसिटी में थोड़ी अधिक क्लॉक स्पीड के साथ एक 3.35 गीगा हर्ट्ज कोर और 3.2 गीगा हर्ट्ज वाले 3 कोर के साथ 2.2 गीगा हर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ 4 एफिशिएंसी कोर हैं।
दोनों ही चिप्स को TSMC द्वारा आर्म कॉर्टेक्स-A710 आर्किटेक्चर पर आधारित 4 नैनो मीटर प्रक्रिया का उपयोग करके तैयार किया गया है।
कागजी आधार पर डायमेंसिटी 8300 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 की तुलना में अधिक सक्षम CPU है।
स्कोर
डायमेंसिटी 8300 को मिले 5,48,615 प्वाइंट
हालांकि, इन दोनों चिप्स में अलग-अलग GPU दिए गए हैं। डायमेंसिटी 8300 में आर्म माली-G615 MC6 ग्राफिक्स दिया गया है।
स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 में दिए गए एड्रेनो GPU के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डायमेंसिटी 8300 के लीक हुए अंतुतु स्कोर के अनुसार, इसने GPU परीक्षण में 5,48,615 प्वाइंट प्राप्त किए।
इधर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 पर एड्रेनो ग्राफिक्स की क्षमताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
प्रोसेस
दोनों चिप्स में है जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को प्रोसेस करने की क्षमता
डायमेंसिटी 8300 मीडियाटेक APU 780 से लैस है। इसके बारे में कहा गया कि यह वही आर्किटेक्चर है, जो डायमेंसिटी 9300 में इस्तेमाल किया गया है।
यह चिप डिवाइस में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को प्रोसेस करने में सक्षम है।
स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 क्वालकॉम हेक्सागॉन NPU के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 7 जेन 1 की तुलना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस परफॉर्मेंस में 61 प्रतिशत बेहतर है।
फीचर
दोनों चिप के अन्य फीचर्स
दोनों चिप के अन्य फीचर्स की बात की करें तो डायमेंसिटी 8300 वाई-फाई 6E सपोर्ट, 5.17 Gbps तक की डाउनलिंक स्पीड और 320 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट, 120 हर्ट्ज QHD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले सपोर्ट, UFS 4.0 स्टोरेज स्टैंडर्ड सपोर्ट और 60fps की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आती है।
स्नैपड्रैगन में 200 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट के साथ UFS 3.1 स्टोरेज स्टैंडर्ड दिया गया है।
इसमें डायमेंसिटी 8300 के ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी की तुलना में 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है।
जानकारी
आंकड़ों में आगे दिखती है डायमेंसिटी 8300
आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 पर भारी पड़ती दिखती है। हालांकि, इस बात का ध्यान देना होगा कि चिप का प्रदर्शन सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन और फोन में दिए गए कूलिंग सिस्टम पर भी निर्भर करता है।