वीवो Y75 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन वीवो Y75 5G मॉडल लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत 21,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और पार्टनर रिटेल आउटलेट स्टोर्स पर 27 जनवरी, 2022 से उपलब्ध होगा। वीवो Y75 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी, तीन-कैमरा सेटअप के साथ आता है. यह स्मार्टफोन एंड्राएड 12 पर आधारित फनटच OS 12 काम करेगा। आइए इसके अन्य फीचर्स जानें।
फोन में है फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले
वीवो Y75 5G में फ्लैट किनारों, गोल कोनों, पतले बेजेल्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ वाटरड्रॉप नॉच है। इस स्मार्टफोन का वजन 187 ग्राम है और यह 8.25mm मोटा है। इस हैंडसेट में 6.58-इंच (1080x2408 पिक्सल) फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में है तीन-कैमरा सेटअप
वीवो Y75 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ, एक 50MP (f/1.8) मुख्य सेंसर, एक 2MP (f/2.0) डेप्थ लेंस और एक 2MP (f/2.0) मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में सामने की तरफ 16MP (f/2.0) का कैमरा है। वीवो Y75 5G स्मार्टफोन स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन, ग्लोइंग गैलेक्सी और स्टारलाईट ब्लैक में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन में 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
फोन में है मीडियाटेक डाइमेंशिटी 700 चिपसेट
वीवो Y75 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 700 चिपसेट है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एक टाइप-C पोर्ट, GPS है। साथ ही इस स्मार्टफोन में FM रेडियो भी है। भारत में वीवो Y75 5G के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये है। यह डिवाइस कंपनी के ई-स्टोर के साथ-साथ पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। फोन का एर्गोनोमिक, स्लीक और प्रीमियम स्टाइल इसे दिखने में बेहतरीन बनाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वीवो, भारत में बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन के अपने पोर्टफोलियो का आक्रामक रूप से विस्तार कर रहा है। इस महीने में ही कंपनी ने वीवो Y21A, Y55 5G, Y21e और Y33T नाम से चार फोन्स लॉन्च किए हैं।