Page Loader
ऑनर X8 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ऑनर X8 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स ।(फोटोः ऑनर)

ऑनर X8 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Mar 12, 2022
10:43 am

क्या है खबर?

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ऑनर में अपने नए स्मार्टफोन ऑनर X8 को चीन में लॉन्च कर दिया है। ऑनर के नए फोन में 90Hz डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में कंपनी की ऑनर रैम टर्बो तकनीक भी मिलती है, जिसका उपयोग करके फोन की रैम को बढ़ाया जा सकता है। ऑनर X8 स्मार्टफोन 7.45mm पतला है और इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में मिलता है 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले

ऑनर X8 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-HD+ (1,080x2,388 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। ऑनर X8 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.4x74.7mm, मोटाई 7.45mm और वजन 177 ग्राम है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस- ओशन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी की ऑनर रैम टर्बो तकनीक भी मिलती है, जिसे फ्री स्टोरेज का उपयोग करके रैम को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

प्रोसेसर

फोन में मिलता है स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर

ऑनर X8 स्मार्टफोन में एड्रेनो 610 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाला ऑनर X8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मैजिक UI 4.2 पर काम करता है। स्मार्टफोन को 10 मिनट चार्ज करने पर तीन घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलता है।

कैमरा

फोन में मिलता है 64MP का प्राइमरी सेंसर

ऑनर X8 में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए गए हैं, जिनमें f/1.8 लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का वाइड-एंगल शूटर, एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो शूटर भी शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें f/2.45 लेंस के साथ 16MP का सेंसर है। स्मार्टफोन में मिलने वाले सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें 22.5W ऑनर सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है।