
फ्री फायर मैक्स: 27 नवंबर के लिए कोड जारी, जानिए कैसे करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 27 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इनका इस्तेमाल यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से कर सकते हैं। साथ ही इनका उपयोग सीमित समय (12-18 घंटे) के भीतर रिडीम कर सकते हैं।
VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
बता दें, गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
FNJU87RIU6Y56YIU, F7UJT7UKYI67U34S, FOGFUYJN67UR6OBI, FV7CYTGDBWNMJEK
FL5O9YHD87BYVTC, FGDGFYJ76T7UTI7, FDYHR6Y7UR674U3, FFYUFJU78SU7YTG
FUTYJTI78OI78F2, F3BG4N5MTKYLHOI, FBVYHDNEK46O5IT, FUGYHVBCXMSOUE4
FDYGTH6R567UE56K, FLOVI8C7DYETG4B, FV7YFHDN4M56LYP, F6T78KJHGSERFF87
FRT5HYR56JU65Y4E, FUYFTHUJR67UYH4
ये कोड्स आज (27 नवंबर) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
फ्री फायर में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
प्रक्रिया
इस तरह कर सकते हैं कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।