
xAI आज जारी करेगी अपना AI चैटबॉट ग्रोक, एक्स प्रीमियम+ यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI ChatGPT जैसा खुद का एक चैटबॉट बना रही है, जिसे ग्रोक नाम दिया गया है।
मस्क ने आज (4 नवंबर) एक्स (ट्विटर) पर इसके डिजाइन को लेकर एक पोस्ट भी किया है।
यह AI मॉडल बातचीत के तरीके से सवालों के जवाब देता है। इसे ChatGPT जैसे टेक्स्ट-जनरेटिंग मॉडल के आधार पर ही डिजाइन किया गया है।
ताजा जानकारी के लिए ChatGPT के समान इसमें भी इंटरनेट ब्राउजिंग की क्षमताएं हैं।
उपलब्धता
एक्स प्रीमियम+ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा ग्रोक चैटबॉट
मस्क ने कहा है कि ग्रोक चैटबॉट का बीटा वर्जन आज कुछ ग्रुप्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
बीटा वर्जन से बाहर आने के बाद यह एक्स प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन लेने वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी ने हाल ही में एक्स प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 16 डॉलर (लगभग 1,330 रुपये) प्रति महीने है।
इसमें यूजर्स को एक्स के सभी फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति मिलती है और विज्ञापन भी नहीं दिखते।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
As soon as it’s out of early beta, xAI’s Grok system will be available to all X Premium+ subscribers
— Elon Musk (@elonmusk) November 4, 2023