लॉन्च हुआ रियलमी V25 स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी V25 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को गुरुवार (3 मार्च) को लॉन्च किया गया है। रियलमी V25 स्मार्टफोन रियलमी V15 5G का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह रियलमी की V-सीरीज में सबसे नई पेशकश है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 64MP का मुख्य सेंसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
फोन में मिलता है LTPO डिस्प्ले
स्मार्टफोन में पंचहोल डिजाइन के साथ 6.6 इंच का LTPO (लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड) डिस्प्ले है, जिसमें 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। रियलमी V25 कटेंट के आधार पर स्क्रीन की रिफ्रेश रेट को 120Hz से 30Hz तक कम कर देता है। इसमें एक फोटोक्रोमिक बैक पैनल है, जो अल्ट्रावॉयलेट लाइट के संपर्क में आने पर अपने आप नीले से लाल रंग में बदल जाता है। इस हैंडसेट की मोटाई 8.5mm और वजन 195 ग्राम है।
फोन में मिलता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर
रियलमी V25 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में डायनामिक रैम एक्सपेंशन फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से फ्री स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 19GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियलमी V25 स्मार्टफोन एंड्रायड 12-आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करता है।
फोन में है 64MP का प्राइमरी सेंसर
रियलमी V25 में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/2.79 अपर्चर के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- पर्पल MSI, वीनस और फिरमेनेंट ब्लैक में पेश किया गया है।
रियलमी V25 में है 5,000mAh की बैटरी
रियलमी V25 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कहा जा रहा है कि बैटरी के फुल चार्ज होने पर यह 24 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। कंपनी का यह भी दावा है कि रियलमी V25 की बैटरी को 27 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि रियलमी V25, ब्रैंड का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें फोटोक्रोमिक बैक पैनल मिलता है।
इतनी है रियलमी V25 की कीमत
V25 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,900 रुपये) रखी गई है। यह स्मार्टफोन रियलमी के होम मार्केट में 4 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, कंपनी ने फोन के भारत में लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।