भारत में लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स इन नोट 2, जानें क्या हैं फीचर्स
माइक्रोमैक्स ने भारत में अपने नए नोट-सीरीज स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन नोट 2 को लॉन्च कर दिया है। माइक्रोमैक्स इन नोट 2 की कीमत 13,490 रुपये है, जो 30 जनवरी से 1,000 रुपये की शुरुआती छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। डिवाइस में 20:9 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच डिजाइन दिया हुआ है। जानिए इसके अन्य फीचर्स।
फोन में हीट मैनेजमेंट के लिए है लिक्विड कूलिंग सिस्टम
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में बॉटम बेजल और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक पंच-होल डिजाइन है। इस स्मार्टफोन में हीट मैनेजमेंट के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है। हैंडसेट में 6.43 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 466ppi पिक्सल डेंसिटी और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेयर भी है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन, ब्राउन और ब्लैक में पेश किया गया है।
ये हैं माइक्रोमैक्स इन नोट 2 के फीचर्स
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह हैंडसेट डुअल-सिम (नैनो) के साथ आता है और एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में है 48MP का कैमरा
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो स्नैपर और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ V5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 की क्या है कीमत?
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 के 4GB/64GB मॉडल की कीमत 13,490 रुपये है। हालांकि, यह हैंडसेट 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से 12,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर (स्टॉक खत्म होने तक) खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 159.9x74.3x8.34mm और वजन 205 ग्राम है। फोन में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं, दोनों ही विकल्पों में टॉप पर मैटल फिनिश मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोमैक्स इन नोट 2, इन नोट 1 मॉडल के उत्तराधिकारी के रूप में आया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 25 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन, मोटो G31 और रियलमी 8i जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।