
xAI ने पेश किया जनरेटिव AI मॉडल ग्रोक, मस्क ने बताई इसकी खासियत
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क की स्टार्टअप xAI ने आज (5 नवंबर) अपने पहले लैंग्वेज जनरेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ग्रोक को पेश किया है।
इसे इंजीनियरों के एक ऐसे समूह ने बनाया है, जो OpenAI, गूगल और डीप माइंड जैसे अन्य प्रमुख जनरेटिव AI मॉडल का हिस्सा रहे हैं।
मस्क के अनुसार, xAI का ग्रोक अन्य लैंग्वेज मॉडलों की तुलना में अधिक जिज्ञासु है और बिल्कुल सही जानकारी देने में सक्षम है। यह नई जानकारी दे सकता है।
खासियत
ग्रोक AI की खासियत
ग्रोक AI यूजर भी को सही और सबसे नई जानकारी देने के लिए ChatGPT के समान इंटरनेट का उपयोग करता है।
इस मॉडल को ऐसे प्रशिक्षित किया गया है कि यह व्यंग्य और हास्य के अंदाज में भी यूजर्स को जवाब दे सकता है।
ग्रोक AI फिलहाल शुरुआती बीटा चरण में है और जल्द ही यह एक्स प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन लेने वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 1,300 रुपये प्रति महीने है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Example of Grok vs typical GPT, where Grok has current information, but other doesn’t pic.twitter.com/hBRXmQ8KFi
— Elon Musk (@elonmusk) November 5, 2023