जानिए जीमेल की ये पांच सीक्रेट ट्रिक्स, हर काम को बनाती हैं आसान

निजी और प्रोफेशनल कार्य करने वालों के दिन का एक बड़ा हिस्सा जीमेल पर मेल को मैनेज करने में व्यतीत होता है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन मेलिंग सेवा न केवल उपयोगकर्ताओं को संदेश लिखने और भेजने की अनुमति देती है, बल्कि कॉल करने और पैसे भेजने की भी अनुमति देती है। यहां हम आपको जीमेल के कुछ ऐसे ही खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके जीमेल यूज करने के एक्पीरियंस और शानदार बना देंगे।
जीमेल यूजर्स के लिए इस फीचर का फायदा सबसे ज्यादा तब होता है जब कोई ईमेल किसी गलत पते या फिर कोई फाइल एड करना भूल गए हों। ऐसे में फीचर की मदद से ईमेल को रिसीवर के इनबॉक्स में पहुंचने से पहले रोका जा सकता है, जिसके लिए अधिकतम 30 सेकेंड का समय दिया जाता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और जनरल टैब को चुनें। यहां Undo Send ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाएं और टाइम सेट करें।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सबसे बेहतरीन फीचर में से एक का नाम 'स्मार्ट कंपोज' है। 'स्मार्ट कम्पोज' की मदद से जब आप ई-मेल लिखेंगे, तब आपको वर्ड सजेशन दिखने लगेगा। इस फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को जीमेल ऐप के मैन्यू में जाना होगा, जो टॉप में दायीं तरफ मिलेगा। नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद 'स्मार्ट कंपोज' के ऑप्शन को चुनें और इनेबल कर दें।
ईमेल भेजने के साथ जीमेल भेज गए ईमेल को बाद में स्वचालित रूप से हटाने की भी सुविधा देता है। ताकि, रिसीवर ईमेल को प्रिंट, डाउनलोड, कॉपी या फॉरवर्ड न सके। जीमेल पर ईमेल लिखते समय यूजर 'कॉन्फिडेंशल मोड' को सक्रिय कर सकते हैं। ईमेल लिखने के बाद, नीचे दाईं ओर घड़ी के आइकन पर क्लिक करें और ईमेल की समाप्ति का समय सेट करें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए SMS पासकोड का भी चुन सकते हैं।
जीमेल यूजर्स ईमेल के जरिए पैसे भेज सकते हैं। हालांकि, भेजने वाले और पाने वाले दोनों के पास गूगल पे होना चाहिए। . पैसे भेजने के लिए, एक ईमेल लिखें और $ बटन (यूएस में) पर टैप करें और राशि दर्ज करें।
यह फीचर भी यूजर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता हैं, जिसके जरिए हम अपने ईमेल का समय सेट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ईमेल को कंपोज करें और रिसीवर का ईमेल एड्रैस और सब्जेक्ट एंटर कर दें। ईमेल को सेंड करने से पहले सेंड के साथ ड्रॉप डाउन ऐरो दिखेगा, जिस पर क्लिक करें। यहां पर आप अपने ईमेल के सेंड का समय और तारीख निर्धारित कर सकते हैं।
जीमेल से पहली बार "QUERTYUIOP' शब्द मैसेज के जरिए भेज गए थे। जीमेल की शुरुआत अप्रैल 2004 को हुई थी और पब्लिक के लिए इसकी सेवाएं पहली बार 7 फरवरी, 2007 में शुरू हुईं। जीमेल का लोगो साइट लॉन्च से एक दिन पहले बना था।