
गूगल क्रोम ब्राउजर में जल्द मिलेंगे सेफ ब्राउजिंग और इनहैंस्ड सेफ ब्राउजिंग फीचर्स
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल जल्द क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने वाली है।
यूजर्स को क्रोम 91 अपडेट के साथ नए बदलाव देखने को मिलेंगे और अपग्रेड के तौर पर कंपनी कुछ 'सेफ ब्राउजिंग' फीचर्स दे सकती है।
Mashable की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोम ब्राउजर में मिलने वाले फीचर्स के साथ यूजर्स बेहतर क्रोम एक्सटेंशंस चुन पाएंगे।
इसके अलावा वेब से मालिशियस फाइल्स डाउनलोड करने की स्थिति में भी यूजर्स को प्रोटेक्शन मिलेगा।
ब्लॉग
गूगल ने ब्लॉगपोस्ट में दी जानकारी
नए फीचर्स से जुड़ी जानकारी गूगल की ओर से पब्लिश किए गए आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट से सामने आई है।
इसमें बताया गया है कि क्रोम वेब स्टोर से नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करते वक्त इनहैंस्ड सेफ ब्राउजिंग फीचर एक्सट्रा प्रोटेक्शन देगा।
यूजर्स को यह बताने के लिए पॉप-अप डायलॉग दिखाया जाएगा कि वे जो एक्सटेंशन इंस्टॉल करने जा रहे हैं, वह इनहैंस्ड सेफ ब्राउजिंग की लिस्ट में शामिल ट्रस्टेड एक्सटेंशंस का हिस्सा नहीं है।
चेतावनी
फाइल्स डाउनलोड पर मिलेगी चेतावनी
गूगल ने बताया है कि जो एक्सटेंशंस क्रोम वेब स्टोर डिवेलपर प्रोग्राम पॉलिसीज का पालन करते हुए तैयार किए जाएंगे, उन्हें ही इनहैंस्ड सेफ ब्राउजिंग की ओर से ट्रस्टेड माना जाएगा।
इसके अलावा इनहैंस्ड सेफ ब्राउजिंग फीचर अब रिस्की फाइल्स के खिलाफ बेहतर प्रोटेक्शन देगा।
अगर यूजर्स कोई ऐसी फाइल डाउनलोड कर रहे होंगे, जो सेफ ब्राउजिंग के हिसाब से रिस्की होगी, लेकिन असुरक्षित नहीं, यूजर्स को चेतावनी दी जाएगी।
यह फीचर फाइल को स्कैन के लिए भेज सकेगा।
स्कैनिंग
यूजर्स चुन पाएंगे स्कैनिंग का विकल्प
गूगल ने बताया है कि यूजर्स चाहें तो किसी फाइल को 'मोर इन-डेप्थ एनालिसिस' स्कैन के लिए भेज पाएंगे।
कंपनी ने कहा है कि अगर आप किसी फाइल को स्कैनिंग के लिए भेजते हैं तो क्रोम इसे गूगल सेफ ब्राउजिंग पर अपलोड कर देगा।
इसके बाद फाइल को रियल टाइम स्टैटिक और डायनमिक एनालिसिस क्लासिफायर्स का इस्तेमाल करते हुए स्कैन किया जाएगा।
कुछ देर बाद सेफ ब्राउजिंग बता देगी कि फाइल को डाउनलोड करना सुरक्षित है या नहीं।
एंड्रॉयड
गूगल क्रोम में बिल्ट-इन स्क्रीनशॉट टूल
9to5Google की रिपोर्ट में सामने आया है कि नया फीचर स्क्रीनशॉट टूल पिछले साल गूगल क्रोम 85 वर्जन में शामिल किए गए शेयरिंग मेन्यू का हिस्सा बनाया जाएगा।
गूगल क्रोम फॉर एंड्रॉयड के वर्जन 91 में मिलने वाले नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वेबपेज के साथ एड्रेस बार भी स्क्रीनशॉट में कैप्चर की जाती है।
नया ऑप्शन शेयर मेन्यू में मिलने वाले 'कॉपी लिंक, सेंड टू डिवाइसेज और प्रिंट' के साथ मिलेगा।
क्रोम लैब्स
नए फीचर्स ट्राई करना होगा आसान
इसके अलावा गूगल अपने क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए नए फीचर्स ट्राई करने की प्रक्रिया आसान बना रही है।
कंपनी ने वेब ब्राउजर के लिए एक नया फीचर डेव चैनल पर लॉन्च किया है, जिसे क्रोम लैब्स फॉर क्रोमबुक्स नाम दिया गया है।
इसके साथ ब्राउजर में होने वाले बदलावों और मिलने वाले नए फीचर्स को टेस्ट करना आसान हो जाएगा।
दरअसल, यह स्पेस यूजर्स को वे फीचर्स आजमाने का विकल्प देता है, जिनकी टेस्टिंग की जा रही है।