गूगल क्रोम में सुरक्षा से जुड़ी खामी, PC और एंड्रॉयड फोन पर फौरन अपडेट करें ब्राउजर
गूगल के क्रोम ब्राउजर को भी दूसरे इंटरनेट ब्राउजर्स की तरह कुछ खामियों का सामना करना पड़ता है। गूगल की डिवेलपिंग टीम इन बग्स और खामियों को फिक्स करने पर काम करती है और इन्हें तय वक्त में ठीक कर दिया जाता है। हाल ही में गूगल को ऐसी ही एक खामी का पता चला है, जिसका फायदा मालिशियस ऐक्टर्स को मिल सकता है। यूजर्स को फौरन उनके एंड्रॉयड स्मार्टफोन और कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर अपडेट करने को कहा है।
गूगल ने फिक्स किया सिक्योरिटी फ्लॉ
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने एंड्रॉयड और कंप्यूटर्स पर क्रोम ब्राउजर को नया अपडेट दिया है, जिसमें मौजूदा सुरक्षा खामियों को फिक्स किया गया है। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर ब्राउजर का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन 91.0.4472.101 है, जिसे इंस्टॉल करने की सलाह यूजर्स को दी जा रही है। सामने आया है कि सुरक्षा से जुड़ी खामी की वजह से अटैकर्स उन यूजर्स को टारगेट कर सकते हैं, जिन्होंने क्रोम ब्राउजर को अपडेट नहीं किया है।
समय रहते सामने आ गई ब्राउजर की खामी
गूगल ने अब तक नहीं बताया है कि ब्राउजर में मौजूद खामियों की मदद से किस तरह अटैकर यूजर्स के डिवाइस को टारगेट कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, कंपनी चाहती है कि पुरानी खामी से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से पहले यूजर्स लेटेस्ट वर्जन पर ब्राउजर अपडेट कर लें। दो सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने इस खामी को मेमोरी फ्लॉ बताया है और बताया है कि इसकी मदद से टारगेट डिवाइसेज में मालिशियस कोड रन किए जा सकते थे।
ऐसे अपडेट करें गूगल क्रोम ब्राउजर
कंपनी ने सभी यूजर्स को यह कहते हुए लेटेस्ट वर्जन पर ब्राउजर अपडेट करने को कहा है कि मौजूदा खामियां गंभीर हैं। एंड्रॉयड डिवाइसेज पर ब्राउजर अपडेट करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद प्रोफाइल फोटो पर टैप करना होगा। यहां मैनेज ऐप्स ऑप्शन में जाने के बाद ऐप लिस्ट दिखेगी और क्रोम ब्राउजर अपडेट किया जा सकेगा। iOS यूजर्स को ब्राउजर अपडेट करने की जरूरत नहीं है।
क्रोमबुक्स पर भी पड़ा खामी का असर
डेस्कटॉप पर यूजर्स को अपना ब्राउजर अपडेट करने के लिए टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'अबाउट क्रोम' सेक्शन में जाने के बाद यूजर्स ब्राउजर अपडेट कर पाएंगे और लेटेस्ट वर्जन चेक कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि शायद सामने आई खामी का असर क्रोमबुक्स पर भी पड़ा है, जिसके चलते क्रोम OS 91 का नया बिल्ड भी जल्द रोलआउट किया जा सकता है।
गूगल क्रोम में जल्द मिलेंगे सेफ ब्राउजिंग फीचर्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल जल्द क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने वाली है। यूजर्स को क्रोम 91 अपडेट के साथ नए बदलाव देखने को मिलेंगे और अपग्रेड के तौर पर कंपनी कुछ 'सेफ ब्राउजिंग' फीचर्स दे सकती है। Mashable की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोम ब्राउजर में मिलने वाले फीचर्स के साथ यूजर्स बेहतर क्रोम एक्सटेंशंस चुन पाएंगे। इसके अलावा वेब से मालिशियस फाइल्स डाउनलोड करने की स्थिति में भी यूजर्स को प्रोटेक्शन मिलेगा।
गूगल क्रोम में जल्द मिलेंगे सेफ ब्राउजिंग फीचर्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल जल्द क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने वाली है। यूजर्स को क्रोम 91 अपडेट के साथ नए बदलाव देखने को मिलेंगे और अपग्रेड के तौर पर कंपनी कुछ 'सेफ ब्राउजिंग' फीचर्स दे सकती है। Mashable की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोम ब्राउजर में मिलने वाले फीचर्स के साथ यूजर्स बेहतर क्रोम एक्सटेंशंस चुन पाएंगे। इसके अलावा वेब से मालिशियस फाइल्स डाउनलोड करने की स्थिति में भी यूजर्स को प्रोटेक्शन मिलेगा।