Page Loader
जीमेल एंड्रॉयड ऐप को मिला अपडेट, गूगल चैट और स्पेसेज के लिए स्टेटस बार आइकन्स
जीमेल एंड्रॉयड ऐप में नए बदलाव किए जा रहे हैं।

जीमेल एंड्रॉयड ऐप को मिला अपडेट, गूगल चैट और स्पेसेज के लिए स्टेटस बार आइकन्स

Mar 21, 2022
07:50 pm

क्या है खबर?

गूगल की ईमेल सेवा जीमेल में कई बदलाव किए जा रहे हैं और जीमेल एंड्रॉयड ऐप में भी नए अपडेट्स दिखे हैं। वर्कस्पेस ग्राहकों के लिए क्लासिक हैंगआउट्स को हटाया जा रहा है, जिसके बाद गूगल चैट और स्पेसेज इसकी जगह ले रहे हैं। जीमेल फॉर एंड्रॉयड में अब कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं और नए स्टेटस बार आइकन्स को ऐप का हिस्सा बनाया गया है। ये आइकन्स गूगल चैट और स्पेसेज पर नेविगेट करने का आसान विकल्प देंगे।

ऐप

चैट और स्पेसेज के लिए अलग आइकन्स

गूगल चैट (वन-टू-वन या ग्रुप कन्वर्सेशंस) और स्पेसेज के मेसेज अलर्ट्स अब तक ऐप में यूजर्स को इसी स्टेटेस बार आइकन के साथ दिखाए जाते थे। यह आइकन एक के ऊपर एक बबल की तरह दिखाई देता था। अब यूजर्स को चैट और स्पेसेज के लिए अलग-अलग आइकन्स दिखाए जा रहे हैं। चैट नोटिफिकेशंस का आइकन अब खाली इंटीरियल वाले सिंगल मेसेज बबल और स्पेसेज नोटिफिकेशंस आसपास बैठे तीन लोगों के साथ दिखाए जाएंगे।

इंटरफेस

मेसेज सोर्स समझना होगा आसान

गूगल अब स्टेटस बार के लिए केवल बॉटम बार टैब आइकन्स इस्तेमाल कर रही है। यह ईमेल आने के बाद दिखने वाले जीमेल आइकन की तरह ही होगा और इसके साथ खास तौर से इंटरप्राइज यूजर्स के लिए समझना आसान होगा कि कोई मेसेज किस गूगल सेवा की ओर से भेजा गया है। आसान भाषा में समझें तो अब आइकन से ही पता चल जाएगा कि कोई मेसेज गूगल चैट में आया है या स्पेस में।

रोलआउट

सभी यूजर्स को जल्द मिलने लगेगा फीचर

नया फीचर अभी केवल चुनिंदा एंड्रॉयड डिवाइसेज में दिखा है, जिनमें 2022.02.20.x जीमेल वर्जन इंस्टॉल है। जीमेल ऐप में हुए ये बदलाव अगले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाएंगे। इसी तरह स्टैंडअलोन गूगल चैट ऐप को भी अब तक अपडेट नहीं दिया गया है। जीमेल फॉर iOS को इस महीने कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसके बाद चैट में सेंडर की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई जा रही है।

इंटीग्रेशन

एकसाथ दिए जा रहे हैं ढेरों जीमेल फीचर्स

बीते दिनों दिए गए जीमेल अपडेट के बाद यूजर्स को फोल्डर्स और लेबल्स के लिए दिखने वाली साइड-बार दाईं ओर दिखने लगी है। साथ ही एक यूनिफाइड या इंटीग्रेटेड ऑप्शन मिल रहा है, जिससे यूजर्स गूगल की चैट, स्पेसेज और मीट जैसी सेवाओं को एकसाथ ऐक्सेस कर सकते हैं। पुराने जीमेल डिजाइन में केवल एक साइड-पैनल मिलता है, जिसमें जीमेल, चैट, स्पेसेज और मीट के विकल्प एक कॉलम में दिखाए जाते हैं। इन्हें स्क्रॉल कर ऐक्सेस किया जा सकता है।

रिकॉर्ड

10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड हुई जीमेल ऐप

पिछले महीने जीमेल ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई है। गूगल प्ले स्टोर पर यह आंकड़ा पार करने वाली बाकी ऐप्स भी गूगल फैमिली की हैं। अप्रैल, 2004 में लॉन्च होने के बाद से ही गूगल की ईमेल सेवा बेहद लोकप्रिय है। सबसे पहले गूगल प्ले सर्विसेज ऐप ने यह आंकड़ा पार किया था, जिसके बाद क्रम से यूट्यूब और गूगल मैप्स भी 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की गईं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

करीब 17 साल पहले लॉन्च हुई फ्री ईमेल सेवा जीमेल आज 104 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके 1.8 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। लॉन्च के वक्त जीमेल यूजर्स को 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता था, जो अब बढ़कर 15GB हो गया है।