
केरल की कंपनी का दावा, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 8.5 करोड़ साइबर हमले किए नाकाम
क्या है खबर?
इस महीने भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष के दौरान बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत पर साइबर हमला करने का प्रयास किया।
यह हमले भारत के सैन्य संस्थानों और कुछ निजी कंपनियों को निशाना बनाने के मकसद से किए गए।
अब केरल की एक साइबर सुरक्षा स्टार्टअप कंपनी प्रोफेज ने दावा किया है कि उन्होंने अपने AI आधारित सिस्टम से करोड़ों साइबर हमलों को नाकाम किया और किसी भी संस्थान में कोई रुकावट नहीं आने दी।
संख्या
4 दिन में 8.5 करोड़ हमले नाकाम किए
CNBC TV-18 की रिपोर्ट के अनुसार, तिरुवनंतपुरम स्थित प्रोफेज ने कहा कि उनके सिस्टम ने 5 मई से शुरू होकर 4 दिनों तक लगातार 8.5 करोड़ से अधिक साइबर खतरों को रोका।
कंपनी ने दावा किया कि एक टियर-1 हवाई अड्डा, 2 छोटे एयरपोर्ट, और कुछ वित्तीय व स्वास्थ्य संस्थान भी इन हमलों के निशाने पर थे, जिन्हें उनकी तकनीक ने सुरक्षित रखा।
हालांकि, अभी तक इन संस्थानों का नाम गुप्त रखा गया है।
कामयाबी
AI तकनीक से मिली बड़ी कामयाबी
कंपनी की सह-संस्थापक लक्ष्मी दास ने कहा कि शुरुआत में 5 मई को हल्की गतिविधि दिखी, लेकिन 8 और 9 मई को बड़े पैमाने पर हमले हुए।
कंपनी का मालिकाना साइबर सुरक्षा सिस्टम हमलों को पहचानने और रोकने में पूरी तरह सक्षम रहा। लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने जियो-फेंसिंग, व्यवहार विश्लेषण और IT प्रोफाइलिंग जैसी तकनीकों से इन खतरों को पहचाना।
हमलों की शुरुआत अलग-अलग देशों से हुई और इसमें कई पाकिस्तान समर्थक ग्रुप शामिल थे।
सिस्टम
अब भारत में बने सिस्टम को बढ़ावा देने का समय
लक्ष्मी ने कहा कि भारत में अब भी विदेशी साइबर सुरक्षा उत्पादों की मांग ज्यादा है, लेकिन यह समय भारत में बने कस्टम-निर्मित समाधान अपनाने का है।
उन्होंने कहा कि 2023 में भी भारतीय एयरपोर्ट्स को निशाना बनाया गया था, तब भी प्रोफेज ने 3 बड़े एयरपोर्ट की सुरक्षा सुनिश्चित की थी।
कंपनी के मुताबिक, उनका सिस्टम न केवल तेज है, बल्कि पुराने सॉफ्टवेयर से आसान और जल्दी लागू होने वाला भी है, जो भविष्य के लिए जरूरी है।