Page Loader
सऊदी अरब में खुला दुनिया का पहला AI डॉक्टर क्लीनिक, ऐसे होता है इलाज
सऊदी अरब में खुला दुनिया का पहला AI डॉक्टर क्लीनिक

सऊदी अरब में खुला दुनिया का पहला AI डॉक्टर क्लीनिक, ऐसे होता है इलाज

May 16, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर हो रहा है। चीन की शंघाई स्थित स्टार्टअप 'सिनी AI' ने सऊदी अरब के अल-अहसा क्षेत्र में दुनिया का पहला AI क्लिनिक खोला है, जहां मरीजों का इलाज इंसान नहीं बल्कि एक वर्चुअल AI डॉक्टर करता है। यह क्लिनिक अलमूसा हेल्थ ग्रुप के साथ मिलकर शुरू किया गया है और अभी यह परीक्षण स्तर पर चल रहा है।

इलाज

कैसे इलाज करता है यह AI डॉक्टर? 

जब कोई मरीज क्लिनिक में आता है, तो वह टैबलेट पर मौजूद 'डॉ. हुआ' नाम के AI डॉक्टर को अपने लक्षण बताता है। यह AI मरीज से सवाल पूछता है, फिर मानव सहायक ECG और एक्स-रे जैसे टेस्ट कर AI को डाटा देता है। इसके बाद AI एक इलाज की योजना बनाता है, जिसे एक मानव डॉक्टर बिना मरीज को देखे अंतिम रूप देता है। आपात स्थिति में इंसानी डॉक्टर भी वहां मौजूद रहते हैं।

बीमारी

फिलहाल किन बीमारियों का होता है इलाज? 

डॉ. हुआ अभी केवल श्वसन संबंधी बीमारियों का इलाज करता है जैसे अस्थमा और गले में खराश। कुल मिलाकर यह करीब 30 बीमारियों का निदान कर सकता है। कंपनी इसका विस्तार कर अगले 1 साल में पेट और त्वचा की बीमारियों को भी शामिल करने की योजना बना रही है। अब तक कुछ दर्जन मरीजों ने इस सेवा का निःशुल्क लाभ उठाया है। कंपनी को उम्मीद है कि 18 महीनों में इसकी व्यावसायिक अनुमति मिल जाएगी।

भविष्य

भविष्य में और कहां होगा विस्तार? 

सिनी AI भविष्य में सऊदी अरब के अन्य अस्पतालों में भी ऐसे क्लिनिक खोलने की योजना बना रही है। यह कंपनी चीन में 800 से अधिक अस्पतालों और क्लीनिकों के साथ पहले से काम कर चुकी है। सऊदी अरब इसका पहला विदेशी बाजार है। कंपनी का मानना है कि AI डॉक्टर दूरदराज के इलाकों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद कर सकते हैं और इलाज की लागत भी काफी हद तक घटा सकते हैं।