क्या है QR कोड स्क्रैच धोखाधड़ी और इससे कैसे रहें सुरक्षित?
साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज नए-नए हथकंडों को अपना रहे हैं। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां जालसाज लोगों से क्विक रिस्पांस (QR) कोड के जरिए ठगी कर रहे हैं। QR कोड एक प्रकार का बारकोड ही है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पढ़ सकते हैं। पिछले कुछ सालों में QR कोड ने ऑनलाइन भुगतान को काफी आसान बना दिया है, लेकिन अब इससे लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे हैं।
कैसे ठगी करते हैं जालसाज?
इस घोटाले में जालसाज आपको एक QR कोड वाला स्क्रैच कार्ड देता है और दावा करता है कि यह आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट या किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मुफ्त इलेक्ट्रॉनिक आइटम या भारी रकम देगा। जालसाज कहता है कि यह कार्ड वफादार ग्राहकों को दिया जाता है। जब आप QR स्कैन करते हैं, तो आपका व्यक्तिगत डाटा, जैसे बैंक डिटेल्स, फोन डाटा और फोटो जालसाज को मिल जाता है। इस तरह से वह धोखाधड़ी करके आपका डाटा चुराते हैं।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
QR कोड धोखाधड़ी से बचने के लिए पहले कोड स्कैन करने से पहले उसके सोर्स और विवरण को ध्यान से पढ़ें। हमेशा अनचाहे SMS या ईमेल के माध्यम से प्राप्त QR कोड को स्कैन करने से बचें, क्योंकि इनमें दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर हो सकता है। QR कोड स्कैन करने के बाद, URL को ध्यान से देखें और यह सुनिश्चित करें कि आप किसी वैध वेबसाइट या ऐप पर पहुंचे हैं, न कि किसी फिशिंग साइट पर।