Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, जारी हुआ अलर्ट
माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर यूजर्स पर साइबर हमले का है खतरा (तस्वीर: माइक्रोसॉफ्ट)

माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, जारी हुआ अलर्ट

Aug 07, 2024
05:14 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउजर का उपयोग करने वाले यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा मंडल आ रहा है। इंटरनेट पर हमारी विश्वसनीयता तेजी से बढ़ने के साथ, भारत सरकार साइबर हमलों के प्रति सतर्क हो रही है। भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने एज ब्राउजर के यूजर्स के लिए उच्च जोखिम वाली चेतावनी जारी की है। CERT-In के अनुसार, एज ब्राउजर के कुछ वर्जन में खामियां हैं, जो यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा जोखिम पैदा करती हैं।

जोखिम

ऐप के इस वर्जन में है सुरक्षा जोखिम

CERT-In के रिपोर्ट में कहा गया है कि जो यूजर्स अभी भी 127.0.2651.86 वर्जन से पहले के माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं, उनकी संवेदनशील जानकारी तक साइबर हमलावर पहुंच सकते हैं। एज ब्राउजर में कई तकनीकी खामियां हैं, जो एक साइबर जालसाज को मनमाने कोड को रन करने और लक्षित सिस्टम पर संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने की अनुमति दे सकती हैं। ऐसी संवेदनशील जानकारी से यूजर को वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

सुरक्षा

कैसे रहें सुरक्षित?

इन सुरक्षा जोखिमों से बचने के लिए अपने एज ब्राउजर को नियमित तौर पर अपडेट करें और उसके ऑटो अपडेट को हमेशा ऑन रखें। अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को समय-समय पर अपडेट करते रहें और अपने सिस्टम में विंडोज डिफेंडर तथा अन्य एंटीवायरस को हमेशा सक्रिय रखें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें और किसी अनजान वेबसाइट पर अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज ना करें।