केरल सामूहिक बलात्कार मामला: बचपन के दोस्त ने की शोषण की शुरुआत, वीडियो बनाकर धमकाया
क्या है खबर?
केरल के पतनमथिट्टा में खिलाड़ी और दलित छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में बड़े खुलासे हुए हैं।
सामने आया है कि पीड़िता के साथ शोषण की शुरुआत उसके साथ ही पढ़ने वाले एक दोस्त ने की थी। जब पीड़िता 13 साल की थी, तब उसके बचपन के दोस्त सुबिन ने उसका यौन शोषण किया था।
सुबिन ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो धीरे-धीरे कई लोगों तक पहुंच गया।
वीडियो
पीड़िता को धमकाने के लिए हुआ वीडियो का इस्तेमाल
द न्यूज मिनट के मुताबिक, सुबिन पीड़िता का बचपन का दोस्त था और दोनों के घर पास-पास ही थे।
सुबिन ने पीड़िता का यौन शोषण करने के बाद वीडियो बना लिए, जिनका इस्तेमाल उसने पीड़िता को धमकाने के लिए किया। इसके बाद सुबिन ने 2 और लोगों को बुलाया, जिन्होंने पीड़िता के साथ गलत हरकत की।
धीरे-धीरे ये वीडियो कई लोगों तक पहुंच गए, जिनमें से कई ने पीड़िता के साथ यौन शोषण किया।
आरोपी
मजदूरों से लेकर सहपाठियों ने किया शोषण
जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें पीड़िता के सहपाठी, ड्राइवर, मजदूर, पड़ोसी, कोच और कई शादीशुदा पुरुष भी शामिल हैं। ज्यादातर आरोपी पीड़िता की बस्ती के ही रहने वाले हैं।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों में 4 नाबालिग हैं और 2 अपराध के समय नाबालिग थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक करीब 100 किलोमीटर दूर तिरुवनंतपुरम का निवासी है, जबकि 2 अन्य देश छोड़कर भाग गए हैं।
FIR
अब तक 30 FIR, 44 लोग गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्यादातर आरोपियों की उम्र 19 से 47 साल के बीच है।
मामला सामने आने के बाद यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत 4 पुलिस थानों में 30 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
पीड़िता ने 6 FIR में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है।
खुलासा
कैसे हुआ खुलासा?
पीड़िता जिलास्तरीय खिलाड़ी है। उसके व्यव्हार में बदलाव आने पर कुछ शिक्षकों ने इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी थी।
समिति सदस्यों ने जब पीड़िता की काउंसलिंग की तो मामले का खुलासा हुआ।
इसके बाद विशेष जांच दल (SIT) गठित की गई है। पतनमथिट्टा के पुलिस अधीक्षक वीजी विनोद कुमार इसके प्रमुख बनाए गए हैं।
पीड़िता फिलहाल सदमे में है और समिति सदस्य और पुलिस उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।