LOADING...
जैक डॉर्सी ने लॉन्च किया नया मैसेजिंग ऐप बिटचैट, यूजर्स बिना इंटरनेट भेज सकेंगे मैसेज
जैक डॉर्सी ने लॉन्च किया नया मैसेजिंग ऐप बिटचैट

जैक डॉर्सी ने लॉन्च किया नया मैसेजिंग ऐप बिटचैट, यूजर्स बिना इंटरनेट भेज सकेंगे मैसेज

Jul 08, 2025
08:39 am

क्या है खबर?

ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने बिटचैट नाम का नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है। यह ऐसा ऐप है जो बिना इंटरनेट, सर्वर या अकाउंट के भी काम करता है। यह सीधा एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक मैसेज भेजता है, यानी बीच में कोई कंपनी या सिस्टम नहीं होता। इसका बीटा वर्जन अभी टेस्टफ्लाइट पर उपलब्ध है। डॉर्सी ने इसे एक निजी प्रयोग बताया है जो मैसेज की सुरक्षा और निजता पर ध्यान देता है।

विशेषताएं 

बिटचैट की मुख्य विशेषताएं 

बिटचैट ब्लूटूथ मेश नेटवर्क के जरिए आस-पास के डिवाइसों के बीच सुरक्षित और अल्पकालिक चैट की सुविधा देता है। यह ऐप बिना इंटरनेट के काम करता है और किसी भी मैसेज को सिर्फ डिवाइस पर ही स्टोर करता है। यह सभी मैसेजेस को एन्क्रिप्ट करता है और वे डिफॉल्ट रूप से अपने-आप हट जाते हैं। इसमें हैशटैग से नाम दिए गए पासवर्ड-संरक्षित ग्रुप्स भी बनाए जा सकते हैं, जिन्हें 'रूम' कहा जाता है।

उपलब्धता 

ऐप कैसे करता है काम? 

बिटचैट उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो इंटरनेट बंद होने या निगरानी जैसी स्थितियों में भी जुड़े रहना चाहते हैं। यह ऐप फोन के ब्लूटूथ के जरिए स्थानीय नेटवर्क बनाता है और डिवाइस से डिवाइस तक मैसेज भेजता है। कुछ डिवाइस क्लस्टर को जोड़कर नेटवर्क को दूर तक फैलाते हैं, जिससे लंबी दूरी तक मैसेज भेजना आसान होता है। बीटा वर्जन अभी टेस्टफ्लाइट पर उपलब्ध है, जिससे सीमित यूजर्स इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Advertisement

 अपडेट 

भविष्य के अपडेट और डॉर्सी का मकसद 

बिटचैट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सेंसरशिप से बच सके और यूजर्स की निजता बनाए रखे। 2019 के हांगकांग प्रदर्शनों में इस्तेमाल हुए ऐप्स से प्रेरित यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करता है। इसमें स्टोर और फॉरवर्ड जैसी सुविधा भी है, जिससे ऑफलाइन यूजर्स को भी बाद में मैसेज मिल सकते हैं। आगे चलकर इसमें वाई-फाई डायरेक्ट जोड़ा जाएगा, जिससे इसकी स्पीड और कवरेज बढ़ेगी।

Advertisement