
चीन में नौकरी में 'मुफ्त शौचालय' सुविधा बनी मजाक का कारण, लोगों ने नाराजगी भी जताई
क्या है खबर?
चीन में काम करने की कठिन व्यवस्था दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन अब एक कंपनी ने नौकरी में 'मुफ्त शौचालय उपयोग' को लाभ के रूप में दिखाया है।
इस नौकरी के विज्ञापन में 'लिफ्ट का मुफ्त उपयोग' भी एक सुविधा के तौर पर लिखा गया है।
सोशल मीडिया अकाउंट 'वर्कप्लेस स्लैकर्स' ने इस अजीबोगरीब पोस्ट को सबसे पहले सबके सामने लाया। पोस्ट सामने आने के बाद बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है।
नाम
नहीं बताया गया कंपनी का नाम
इस विज्ञापन में कंपनी का नाम और पद का जिक्र नहीं है, लेकिन कई शर्तें और विवरण दिए गए हैं। नौकरी में एक्सेल में काम करने की कुशलता, विवरणों पर ध्यान देना और ऑर्डर प्रोसेस करना शामिल है।
उम्मीदवार को हर दिन 9 घंटे काम करना होगा और महीने में सिर्फ 4 छुट्टियां मिलेंगी। 2 शिफ्टें दी गई हैं, जिसमें एक सुबह 9 से शाम 6 और दूसरी दोपहर 1 से रात 10 बजे तक की है।
सैलरी
छोटी सैलरी और अजीब फायदे ने खींचा ध्यान
कर्मचारियों को हर महीने 4,000 युआन (करीब 47,000 रुपये) वेतन मिलेगा और राष्ट्रीय छुट्टियों पर दोगुना वेतन दिया जाएगा।
1 साल बाद वेतन में केवल 100 युआन (करीब 1,200 रुपये) की बढ़ोतरी होगी। कंपनी के अनुसार, ओवरटाइम करने पर बिजली का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
अन्य फायदे जैसे मुफ्त शौचालय, लिफ्ट, देर रात का नाश्ता, चाय और टीम एक्टिविटीज जैसी चीजें भी जोड़ी गई हैं, जिन पर लोगों ने खूब मजाक बनाया।
बेरोजगारी
चीन में बेरोजगारी और प्रतिस्पर्धा की चिंता
चीन में 996 शेड्यूल (सुबह 9 से रात 9 बजे तक, सप्ताह में 6 दिन) के कारण कामकाजी माहौल पर सवाल उठते रहे हैं।
नौकरी ढूंढना मुश्किल होता जा रहा है, खासकर 35 साल से ऊपर के लोगों के लिए। हर साल हजारों युवा स्नातक हो रहे, लेकिन उनके पास काम की कमी है।
कई युवा मजबूरी में माता-पिता के साथ रहकर उनके लिए काम कर रहे हैं। ऐसे माहौल में यह नौकरी का विज्ञापन चर्चा में आ गया है।