पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
आज के समय में ज्यादातर सार्वजनिक जगहों पर वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा मुक्त में उपलब्ध है, फिर चाहे वह रेलवे स्टेशन हो, एयरपोर्ट हो, अस्पताल हो या कोई अन्य सार्वजनिक जगह हो। इन सभी जगह पर लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए ज्यादातर अपनी स्मार्टफोन और लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट कर लेते हैं। हालांकि, संभावित साइबर सुरक्षा के खतरों की वजह से पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हो सके तो VPN का उपयोग करें
VPN का उपयोग करें: पब्लिक वाई-फाई असुरक्षित होते हैं। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) आपके डाटा को एन्क्रिप्ट करता है, जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है। संवेदनशील जानकारी न साझा करें: बैंकिंग या ऑनलाइन शॉपिंग करते समय निजी जानकारी साझा करने से बचें। ये नेटवर्क हैकर्स के लिए आसान लक्ष्य होते हैं। HTTPS वेबसाइट्स का उपयोग करें: केवल 'https://' वाली वेबसाइट्स पर जाएं, क्योंकि ये आपके डाटा को सुरक्षित रखती हैं। 'HTTPS एवरीव्हेयर' एक्सटेंशन का उपयोग भी करें।
एंटीवायरस का करें उपयोग
ऑटो-कनेक्ट को बंद रखें: अपने डिवाइस की सेटिंग्स में ऑटो-कनेक्ट फीचर को बंद करें। इससे आपका डिवाइस अनजान नेटवर्क से खुद-ब-खुद नहीं जुड़ेगा और आप पहले नेटवर्क की सुरक्षा की जांच कर सकेंगे। फाइल शेयरिंग बंद रखें: अपने डिवाइस पर फाइल शेयरिंग और एयरड्रॉप जैसी सुविधाएं बंद करें। इससे बिना अनुमति के कोई भी आपके डिवाइस तक नहीं पहुंच पाएगा। एंटीवायरस का उपयोग करें: अपने डिवाइस पर भरोसेमंद एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इसे अपडेट रखें।
नेटवर्क के नाम की करें पुष्टि
फिशिंग लिंक से सावधान रहें: पब्लिक वाई-फाई पर अनजान ईमेल या वेबसाइट्स के लिंक पर क्लिक न करें। ये फिशिंग अटैक हो सकते हैं, जिससे आपकी निजी जानकारी चुराई जा सकती है। भुगतान से बचें: पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग ट्रांजैक्शन या भुगतान करना खतरनाक है। हमेशा सुरक्षित नेटवर्क, जैसे घर का वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करें। नेटवर्क के नाम की पुष्टि करें: नकली वाई-फाई नेटवर्क से बचने के लिए, कनेक्ट करने से पहले नेटवर्क का नाम (SSID) जांचें।