Page Loader
कियारा आडवाणी से दीपिका पादुकोण तक, फिल्मों में बजेगा इन अभिनेत्रियों के एक्शन का डंका
ये अभिनेत्रियां फिल्मों में करेंगी एक्शन

कियारा आडवाणी से दीपिका पादुकोण तक, फिल्मों में बजेगा इन अभिनेत्रियों के एक्शन का डंका

Jul 08, 2025
07:03 am

क्या है खबर?

एक समय था, जब बॉलीवुड में एक्शन की बात आती थी तो दर्शकों के दिमाग में केवल हीरो एक्शन करता हुआ नजर आता था। अब न सिर्फ अभिनेता, बल्कि अभिनेत्रियां पर पर्दे पर खूब मारकाट मचा रही हैं। कई हीरोइनों ने अपने धांसू एक्शन दृश्यों से हीरो के भी छक्के छुड़ाए हैं। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कौन-कौन सी अभिनेत्रियां पर्दे पर एक्शन से धमाल मचाने वाली हैं।

#1

कियारा आडवाणी 

'वॉर 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में एक ओर जहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी, वहीं कियारा आडवाणी के साथ ऋतिक की जोड़ी भी पहली बार पर्दे पर देखने को मिलेगी। इससे परे फिल्म में कियारा जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। हाथ में बंदूक लिए इस फिल्म से कियारा का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

#2 और #3

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी अपने एक्शन का दमखम दिखाती नजर आएंगी। शिव रवैल के निर्देशन बन रही इस फिल्म में आलिया और शरवरी दोनों ही सुपर एजेंट की भूमिका में होंगी और अपनी इस भूमिका के साथ न्याय करने के लिए उन्होंने एक्शन का एक खास प्रशिक्षण भी लिया है। आलिया और शरवरी अपने एक्शन अवतार से दर्शकों को चौंकाने के पूरे मूड में हैं। फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

#4

तापसी पन्नू

अभिनेत्री तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से फिल्म 'गांधारी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म बेहद खास है। वह जल्द ही खास और एकदम अलग हटकर नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं। फिल्म में तापसी ताबड़तोड़ एक्शन करती दिखेंगी। इस फिल्म की निर्माता-लेखिका कनिका ढिल्लों कहती हैं, "तापसी में एक अलग तरह की फुर्ती है। उनके एक्शन सीन देख दर्शकों के होश उड़ जाएंगे।" फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है।

#5

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'AA22xA6' में एंट्री हो गई है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अल्लू अर्जुन के साथ बन रही है। दीपिका ने एटली के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में भी काम किया था। दीपिका के नाम का ऐलान कर एक धमाकेदार वीडियो जारी किया गया था, जिसमें वह हाथ में भाला लिए खतरनाक एक्शन करती नजर आ रही थीं। फिल्म की रिलीज से जुड़ी अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।