
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे रखें हमेशा सुरक्षित?
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम कुछ सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है।
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को कई सारे सुरक्षा फीचर्स भी देती है, जिसके जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को हैकर से सुरक्षित रख सकते हैं। आज के समय में जब साइबर हमले बढ़ रहे हैं, ऐसे में अपने अकाउंट की सुरक्षा करना और भी जरूरी हो गया है।
आइए जानते हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आप किस तरह सुरक्षित रख सकते हैं।
पासवर्ड
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और पासवर्ड मजबूत बनाएं
अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर ऑन करें। इससे कोई अनजान व्यक्ति लॉगिन करेगा तो आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा।
इसके अलावा, एक मजबूत पासवर्ड बनाएं, जो सिर्फ इंस्टाग्राम के लिए अलग हो। पासवर्ड में अक्षर, अंक और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें और जन्मतिथि जैसी जानकारी से बचें।
ये छोटे कदम आपकी प्रोफाइल की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं।
एक्टिविटी
लॉगिन एक्टिविटी पर रखें नजर
अपने इंस्टाग्राम की लॉगिन गतिविधि पर समय-समय पर नज़र डालते रहें।
इसके लिए सेटिंग्स में जाकर 'सुरक्षा' और फिर 'लॉगिन एक्टिविटी' पर टैप करें। यहां से पता चलेगा कि कौन-कौन से डिवाइस से आपका अकाउंट लॉगिन है।
अगर कोई अजनबी डिवाइस या जगह दिखाई दे, तो तुरंत लॉगआउट करें और पासवर्ड बदलें। यह आदत आपके अकाउंट को अनधिकृत एक्सेस से बचा सकती है।
अन्य
थर्ड पार्टी ऐप और ऐप अपडेट का रखें ध्यान
अगर आपने इंस्टाग्राम से जुड़े थर्ड पार्टी ऐप को अनुमति दी है, तो उनकी समय-समय पर जांच करें। सेटिंग्स में जाकर 'सुरक्षा' फिर 'ऐप्स और वेबसाइट्स' सेक्शन में देखें और संदिग्ध या गैर-जरूरी ऐप्स की एक्सेस हटाएं।
इसके साथ ही, इंस्टाग्राम ऐप को हमेशा अपडेट रखें, ताकि आपको ऐप की नई सुरक्षा सुविधाएं मिलती रहें। प्ले स्टोर में ऑटो अपडेट ऑन करके इस प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है।