टेलीग्राम अब नहीं है सुरक्षित, कंपनी रखेगी निजी चैट पर नजर
टेलीग्राम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी के बाद अब कंपनी अपनी नियमों में बदलाव कर रही है। ऐप पर अवैध गतिविधियों के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म होने का आरोप लगाया गया है, इसलिए कंपनी ने अब चुपचाप ऐप से निजी चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को हटा दिया है। टेलीग्राम ने पिछले FAQ के पेज पर कहा था कि निजी चैट मॉडरेशन अनुरोधों से सुरक्षित हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सभी चैट रिपोर्ट करने की मिलेगी सुविधा
कंपनी ने अपने नए FAQ पेज से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को हटाकर यह बताया है कि अब ऐप में 'रिपोर्ट' बटन होते हैं, जो आपको हमारे मॉडरेटर के लिए अवैध कंटेंट को फ्लैग करने देते हैं। ड्यूरोव ने गिरफ्तारी के बाद जारी किए अपने बयान में स्वीकार किया कि मैसेजिंग ऐप पर यूजर्स की संख्या में अचानक वृद्धि बढ़ती समस्या का कारण बना, जिससे अपराधियों के लिए हमारे प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करना आसान हो गया।
पिछले महीने गिरफ्तार हुए थे ड्यूरोव
ड्यूरोव को पिछले महीने ऐप पर अवैध कंटेंट को बढ़ावा देने की अनुमति देने के लिए गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, फ्रांस के अधिकारियों ने धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध, संगठित अपराध और आतंकवाद को बढ़ावा देने सहित कथित अपराधों की प्रारंभिक जांच में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ड्यूरोव ने कहा है कि वह अब अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के नियमों में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।