Page Loader
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला प्रोमो रिलीज, कितने बजे देख पाएंगे शो?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला प्रोमो रिलीज, कितने बजे देख पाएंगे शो?

Jul 08, 2025
12:15 am

क्या है खबर?

एकता कपूर के शो 'क्याेंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है और एक बार फिर इस शो की पुरानी यादें दर्शकों के जहन में ताजा हो गई हैं। इस शो की शूटिंग से लेकर इसके प्रीमियर को लेकर भी तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं। अब सब पर विराम लगाते हुए निर्माताओं ने इसका प्रोमो जारी कर दिया है। साथ ही तारीख और समय भी बता दिया है।

प्राेमो

वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का- तुलसी

स्टार प्लस ने सोशल मीडिया पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रोमो साझा किया है। इसमें एक परिवार खाना खाते हुए तुलसी विरानी के दोबारा पर्दे पर लौटने या ना लौटने पर बहस करते दिखते हैं। इसके बाद स्मृति ईरानी तुलसी की पूजा करती दिखती हैं। अभिनेत्री 25 साल पुरानी वाली तुलसी के किरदार में हाथ जोड़कर कहती हैं, "जरूर आऊंगी, क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है। वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।"

शो

कब से देख पाएंगे शो?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा, 'क्या आप अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद तुलसी विरानी लौट रही है, एक नई कहानी के साथ, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने के लिए क्या आप भी तैयार हो? देखिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 29 जुलाई से, रात साढे 10 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।'

ट्विटर पोस्ट

एकता कपूर ने भी साझा किया प्रोमो