घर बैठे कर सकते हैं 50 से अधिक हिंदू मंदिरों के दर्शन, यह ऐप है उपयोगी
देश-दुनिया में कहीं भी रहकर ऐप या सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से हिंदू मंदिरों का दर्शन कर पाना आज के समय मे काफी आसान है। श्री मंदिर नामक एक ऐसा ही भक्ति ऐप है, जो हिंदुओं के लिए वर्चुअल मंदिर दर्शन और दान करना मुमकिन बनाता है। श्री मंदिर ऐप भारत के 50 से अधिक हिंदू मंदिरों के प्रार्थना में भाग लेने, दान देने और अपने स्मार्टफोन से धार्मिक सामग्री तक पहुंचने की अनुमति देता है।
श्री मंदिर ऐप की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के उद्यमी प्रशांत सचान ने नवंबर, 2020 में श्री मंदिर की मूल कंपनी ऐप्स फॉर भारत की स्थापना की। 2020 में लॉन्च होने के बाद से, ऐप को 3 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इस साल जनवरी में इसने भारत के बाहर के बाजारों में अपनी सेवाएं बढ़ाईं। हाल ही में अमेरिका में रहने वाले त्रिवेदी परिवार ने भारत के ज्योतिर्लिंगों की वर्चुअल पूजा करने का तरीका खोजते हुए श्री मंदिर की खोज की।
ऐप का उपयोग है काफी महंगा
श्री मंदिर ऐप की लागत काफी अधिक है, जिससे यह एक अल्ट्रा-प्रीमियम ऐप है, जिसमें भारत के बाहर औसत मासिक व्यय 100 डॉलर (लगभग 8,400 रुपये) है। इसके बावजूद अपने वैश्विक लॉन्च के बाद ऐप ने 25-30 प्रतिशत मासिक वृद्धि दर्ज की, जिसने भारत के बाहर 5 लाख पंजीकृत यूजर्स और 25 लाख इंस्टॉल हुए हैं। इसके अंतरराष्ट्रीय यूजर्स ज्यादातर अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम (UK) से हैं।