
बिक रहा है ट्विटर CEO जैक डॉर्सी का पहला ट्वीट, लाखों में कीमत
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर किया गया पहला ट्वीट बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कंपनी CEO जैक डॉर्सी ने अपने ट्वीट 'जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर' (Just setting up my twttr) को बिक्री के लिए लिस्ट किया है और इसे खरीदने के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं।
15 साल पुराने इस ट्वीट को यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के तौर पर एक वेबसाइट पर बेचा जा रहा है, जो ट्वीट्स को नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) की तरह बेचती है।
ट्वीट्स
लाखों रुपये में पहुंच गई कीमत
ट्विटर CEO जैक ने अपने अकाउंट से एक लिंक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उनकी ओर से प्लेटफॉर्म पर किया गया पहला ट्वीट बिक रहा है।
ट्वीट मार्केटप्लेस 'वैल्युएबल्स बाय सेंट' की लिस्टिंग में रखे गए डॉर्सी के ट्वीट की कीमत चंद मिनट में ही 88,888.88 डॉलर (65 लाख रुपये से ज्यादा) पर पहुंच गई।
बता दें, डॉर्सी के अकाउंट से यह ट्वीट मार्च, 2006 को किया गया था और प्लेटफॉर्म पर किया गया पहला ट्वीट है।
लिस्टिंग
दिसंबर में शुरू हई थी सेल
ट्वीट के लिए दिए गए पुराने ऑफर्स से सामने आया है कि इसे सेल के लिए दिसंबर, 2020 में ही रखा गया था।
हालांकि, इस लिस्टिंग पर ज्यादा यूजर्स का ध्यान जैक डॉर्सी की ओर से किए गए ट्वीट के बाद गया।
ट्वीट को NFT के तौर पर खरीदा जा सकता है। NFT डिजिटल फाइल्स होती हैं, जो डिजिटल सिग्नेचर के तौर पर इस बात की पुष्टि करती हैं कि किसी फोटो, वीडियो या ऑनलाइन मीडिया का मालिक कौन है।
कीमत
सबसे लोकप्रिय ट्वीट्स में शामिल
डॉर्सी की ओर से प्लेटफॉर्म पर किया गया पहला ट्वीट बेशक 15 साल पहले किया गया था लेकिन आज भी सबसे लोकप्रिय ट्वीट्स में शामिल है।
यही वजह है कि इसके लिए बोली लगाने वाले ज्यादा से ज्यादा रकम देकर इसे खरीदना चाहते हैं।
शनिवार तक इस ट्वीट के लिए लगाई गई, सबसे बड़ी बोली 100,000 डॉलर (73 लाख रुपये) से ज्यादा के आंकड़े को पार कर चुकी थी।
इसकी कीमत और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
वजह
पहला ट्वीट क्यों खरीदना चाहते हैं लोग?
हो सकता है कि आपके मन में सवाल आए कि ट्वीट खरीदने का मतलब क्या है, या लोग ट्वीट क्यों खरीदना चाहते हैं।
डॉर्सी का ट्वीट खरीदने वाले के पास इसका मालिकाना हक होगा और वह ट्वीट का मालिक बन जाएगा।
ट्वीट के लिए बोली लगवा रही वेबसाइट वैल्युएबल्स का कहना है कि ट्वीट्स खरीदना किसी सिलेब्रिटी के साइन वाला बेसबॉल कार्ड खरीदने जैसा है।
इसका केवल एक साइन्ड वर्जन उपलब्ध होगा, जो सिर्फ इसे खरीदने वाले के पास रहेगा।