स्नैपचैट यूजर्स को चैट में दिखाएगी विज्ञापन, जल्द लागू करेगी नए नियम
स्नैपचैट दुनिया की एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में करोड़ों लोग उपयोग करते हैं। कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स को चैट में विज्ञापन दिखाने शुरू करेगी, जिससे कहीं ना कहीं यूजर्स को समस्या होगी। स्नैप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इवान स्पीगल के अनुसार, स्नैपचैट जल्द ही दोस्तों के चैट थ्रेड के बगल में प्रायोजित चैट को रखने का प्रयोग शुरू करेगी।
कैसे दिखेगा विज्ञापन?
स्पीगल ने बताया कि विज्ञापन वाले स्नैप स्नैपचैट के मुख्य चैट टैब में किसी स्नैप के रूप में दिखाई देंगे, जिसका अर्थ है कि वे किसी यूजर के कांटेक्ट के मैसेज के ऊपर तब तक रहेंगे, जब तक कि आप उन्हें देख नहीं लेते हैं। बता दें कि यह पहली बार है, जब स्नैप अपने ऐप के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हिस्से में विज्ञापन दिखाएगा। कंपनी ऐप के वीडियो सेक्शन में पहले से विज्ञापन दिख रही है।
कमाई बढ़ाना चाहती है कंपनी
कंपनी अपने राजस्व में बढत हासिल करना चाहती है, इसीलिए वह जल्द ही चैट में भी विज्ञापन दिखाने शुरू करेगी। स्नैप अब ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि इसके स्टॉक मूल्य अब तक के सबसे निचले स्तर के करीब है। वैश्विक स्तर पर 85 करोड़ से अधिक मासिक यूजर्स तक पहुंचने के बावजूद, स्नैप का विज्ञापन व्यवसाय मेटा सहित अपने सबसे बड़े प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अभी भी छोटा है।