आईफोन 14 बनाम आईफोन 15: दोनों में क्या है अंतर, क्या कुछ नया मिला?
ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज पेश कर दी है, जिसके 4 मॉडल पेश किए गए। आईफोन 15 से पहले तक आईफोन 14 ऐपल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज थी। ऐसे में एक सवाल उठता है कि जिन लोगों के पास पहले से आईफोन 14 का कोई भी वेरिएंट है तो क्या उन्हें आईफोन 15 में अपग्रेड करना चाहिए या नहीं? दोनों सीरीज के आईफोन की कीमत और फीचर्स के जरिए समझ लेते हैं कि यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प क्या है।
आईफोन 15 प्रो में मिलती है टाइटेनियम बॉडी और नई चिप
आईफोन 15 और आईफोन 14 के प्रो वैरिएंट की बात करें तो उनमें कुछ बड़े अपग्रेड देखने को मिलते हैं। आईफोन 15 प्रो मॉडल में A17 चिप दी गई है, जो किसी स्मार्टफोन में दी जाने वाली 3 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी वाली पहली चिप है। आईफोन 15 प्रो में एक नई टाइटेनियम बॉडी दी गई है, जो फोन के वजन को हल्का करने में मदद करती है। इसमें म्यूट स्विच को हटाकर कस्टमाइज की जाने वाली एक्शन बटन दी गई है।
आईफोन 15 प्रो में मिलती है तेज ट्रांसफर स्पीड
आईफोन 15 प्रो को 4 नए कलर नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम में पेश किया गया है। आईफोन 14 प्रो का लाइटनिंग पोर्ट 480Mps तक की अधिकतम स्पीड सपोर्ट करता है, लेकिन आईफोन 15 प्रो का टाइप-C पोर्ट USB 3 ट्रांसफर स्पीड को सपोर्ट करता है। यह 10Gbps तक की स्पीड को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसके लिए केबल अलग से खरीदनी होगी क्योंकि बॉक्स के साथ आने वाली केबल इस स्पीड को सपोर्ट नहीं करेगी।
आईफोन 15 में मिलता है ज्यादा बेहतर प्रोसेसर
बीते साल सितंबर में लॉन्च किए गए आईफोन 14 में ऐपल की A15 बायोनिक चिप दी गई है। आईफोन 15 में A16 बायोनिक चिप दी गई है जो ज्यादा बेहतर है और बैटरी की खपत 20 प्रतिशत तक कम करने का दावा करती है। आईफोन 15 में 2000 निट्स की डिस्प्ले दी गई है जो आईफोन 14 के मुकाबले लगभग दोगुना ब्राइटनेस प्रदान करती है। ज्यादा बेहतर ब्राइटनेस वीडियो कंटेंट की क्वालिटी को बेहतर बनाएगी।
आईफोन 15 में है 8GB रैम
आईफोन 15 प्रो में 8GB रैम मिलती है और आईफोन 14 प्रो में 6GB की ही रैम आती है। आईफोन 15 प्रो के कैमरा सेंसर आईफोन 14 प्रो के मुकाबले 25 प्रतिशत बड़े आकार के हैं। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स को 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। आईफोन के 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स मॉडल को ऐपल ने वेबसाइट से हटा दिया है।
कैमरे के मामले में बेहतर है आईफोन 15
आईफोन 14 के प्रो वेरिएंट में मिलने वाला डायनमिक आइलैंड फीचर अब आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल में भी दिया जा रहा है। आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जबकि आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। आईफोन 15 का कैमरा 24 मेगापिक्सल की फोटो बिना क्वालिटी से समझौता किए खींच सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग में भी यह बेहतर है। ऐसे में जब कैमरे की बात हो तो आईफोन 15 ज्यादा बेहतर है।
टाइप-C केबल से भी चार्ज कर सकेंगे आईफोन 15
आईफोन 15 ऐपल के पहले आईफोन हैं, जिनमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ऐपल का नया टाइप-C पोर्ट आईफोन 14 में मिलने वाले लाइटनिंग पोर्ट से ज्यादा तेज और उपयोगी है। अब यूजर्स को अपना आईफोन 15 चार्ज करने के लिए अलग से केबल खोजने की जरूरत नहीं होगी। आईफोन 15 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ रोड साइड असिस्टेंस 2 साल के लिए फ्री है और आईफोन 14 में 2 साल फ्री सैटेलाइट आधारित इमरजेंसी SOS सर्विस मिलती है।
आईफोन 14 और आईफोन 15 की कीमत
ऐपल ने आईफोन 15 को और आईफोन 15 प्लस को 79,000 रुपये और 89,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इसकी तुलना में आईफोन 14 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 69,000 रुपये और आईफोन 14 प्लस 79,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। आईफोन 14 को ऑनलाइन या स्टोर से खरीदने पर बैंक ऑफर और अन्य छूट सहित और कम कीमत में खरीदा जा सकता है। मॉडल के आधार पर कीमत में 10,000 रुपये का अंतर है।