एस्ट्रो फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन खरीदना है तो ये हैं बेहतरीन विकल्प
भारतीय मोबाइल मार्केट मे कई ऐसे फ्लैगशिप या हाई एंड स्मार्टफोन मौजूद है, जो शक्तिशाली प्रोसेसर, बेहतरीन डिस्प्ले और जबरदस्त कैमरे से लैस हैं। इन स्मार्टफोन के कैमरे ज्यादातर हाई रेजोल्यूशन वाले होते हैं, जो कम रोशनी में भी बेहतर क्वालिटी देते है। अगर आप एस्ट्रो फोटोग्राफी यानी चांद तारों को तस्वीरें लेने के शौकीन है और किसी अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो हम आपको इसके लिए पांच बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा: कीमत 92,000 रुपये से शुरू
सैमसंग S22 अल्ट्रा में पंच-होल कट-आउट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टाइलस सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में 6.8 इंच की QHD+ (1440x3088 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,750 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट है। फोन में स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर है, जो 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में है 10x जूम का सपोर्ट
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें (f/1.8, OIS) सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा (f/2.2) 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, (f /4.9, OIS) 10 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर के साथ 10x जूम और 3x जूम के साथ (f/2.4, OIS) 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फोन के फ्रंट में (f/2.2) 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन 24fps पर 8K वीडियो शूट करता है।
शाओमी 12S अल्ट्रा: कीमत 70,000 रुपये से शुरू
शाओमी 12S अल्ट्रा पंच-होल कट-आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट करता है । फोन में 6.73 इंच की QHD+ (1440x3200 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट है। फोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है, जो 12GB रैम तक और 512GB तक की स्टोरेज से जुड़ा है। फोन में 4,860mAh की बैटरी है, जो 67W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट है।
शाओमी 12S अल्ट्रा में है तीन कैमरों का सेटअप
शाओमी 12S अल्ट्रा में पीछे की तरफ LEICA इंजीनियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 1.0 इंच सोनी IMX989 सेंसर के साथ (f/1.9, OIS) 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा (f/2.2) 48 मेगापिक्सल 128-डिग्री अल्ट्रा-वाइड शूटर, (f/4.1, OIS) 48 मेगापिक्सल का 5x जूम के साथ पेरिस्कोप लेंस और एक 3D डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में (f/2.4) 32 मेगापिक्सल कैमरा शामिल है। यह 24fps पर 8K वीडियो शूट करता है।
सोनी एक्सपीरिया 1 IV: कीमत 1,23,000 से शुरू
सोनी एक्सपीरिया 1 IV में आयताकार बॉडी, स्लिम टॉप और बॉटम बेजेल्स और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस में 6.5 इंच की 4K (1644x3840 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जो HDR और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। यह स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 12GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज से जुड़ा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन में है 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
सोनी एक्सपीरिया 1 IV में पीछे की तरफ ZEISS इंजीनियर्ड कैमरा सेटअप है, जिसमें (f/1.7,OIS) 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा (f/2.2) 12 मेगापिक्सल 124-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर, (f/2.3) 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो स्नैपर और 3.5x-5.2x ऑप्टिकल जूम के साथ 0.3 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में (f/2.0) 12 मेगापिक्सल कैमरा है। यह 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है।
गूगल पिक्सल 7 प्रो: कीमत 85,000 रुपये से शुरू
पिक्सल 7 प्रो में टॉप सेंटर पर पंच-होल कट-आउट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में 6.7-इंच की QHD+ (1440x3120 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का वेरिएबल रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह टेंसर G2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 12GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज से जुड़ा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 30W वायर्ड और 23W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
फोन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
पिक्सल 7 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल (f/1.85,OIS) का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा 12 मगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड शूटर और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48 मेगापिक्सल (f/3.5,OIS) टेलीफोटो लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। डिवाइस अपने रियर कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो शूट कर सकता है।
आईफोन 14 प्रो: कीमत 1,30,000 रुपये से शुरू
आईफोन 14 प्रो में 'डायनेमिक आइलैंड' फीचर दिया है, जो फ्रंट कैमरा और फेस आईडी गैजेट्री को छुपाता है। हैंडसेट में 6.1 इंच की फुल HD+ (1179x2556 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10, डॉल्बी विजन और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह A16 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 6GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज से जुड़ है। इसमें 3,200mAh की बैटरी दी गई है।
फोन में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आईफोन 14 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल (f/1.78, OIS) क्वाड-पिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड शूटर और 3x जूम वाला 12 मेगापिक्सल (f/2.8, OIS) टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में (f/1.9, AF) 12 मेगपिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।