फॉक्सकॉन ने भारत में शुरू किया आईफोन 15 का उत्पादन, सितंबर में है लॉन्चिंग की संभावना
क्या है खबर?
ऐपल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉक्सकॉन कुछ ही हफ्ते में नए डिवाइस की डिलीवरी करने की तैयारी में है।
भारत में आईफोन का उत्पादन काफी हद तक उन पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करेगा जो बड़े पैमाने पर आयात किए जाते हैं।
उत्पादन में तेजी लाने के लिए चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें भी बढ़ा दी गई हैं।
एयरपॉड्स
फॉक्सकॉन के हैदराबाद प्लांट में होगा 'मेड इन इंडिया' एयरपॉड्स का उत्पादन
विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल द्वारा 12 सितंबर, 2023 को नए आईफोन 15 सीरीज की घोषणा किए जाने की संभावना है।
इससे पहले बीते दिन ही एक रिपोर्ट आई थी कि ऐपल अपने वायरलेस ईयरबड्स एयरपॉड्स का उत्पादन हैदराबाद में फॉक्सकॉन के प्लांट में शुरू करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन द्वारा लगभग 3,300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हैदराबाद प्लांट में दिसंबर 2024 तक बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने का अनुमान है।
ऐपल
चीन से अपनी निर्भरता कम करने में लगी है ऐपल
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण अमेरिकी कंपनी ऐपल अपनी सप्लाई चेन को बाधा रहित बनाने पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता लगातार घटा रही है और भारत पर भरोसा दिखा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भारत में ऐपल की अन्य सप्लायर कंपनियां विस्ट्रॉन कॉर्प और पेगाट्रॉन शामिल हैं। हालांकि, विस्ट्रॉन का अधिग्रहण टाटा कर रही है और इसके साथ ही टाटा आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी होगी।
बाजार
रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग में ऐपल के लिए आगामी बाजार है भारत
ऐपल भारत को रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग दोनों के लिए आगामी बाजार के रूप में भी देख रही है और यहां निवेश बढ़ा रही है।
इस साल ऐपल ने भारत में अपने 2 रिटेल स्टोर भी खोले हैं।
ऐपल के साथ ही उसकी सप्लायर कंपनियां भी यहां अपना निवेश बढ़ा रही हैं।
बीते दिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने कहा कि भारत में उसके 9 परिसर हैं और यहां उसकी 30 से अधिक फैक्ट्रियां स्थित हैं।
आईफोन
आईफोन 15 सीरीज में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट की संभावना
जून तिमाही में अमेरिका, चीन और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में उपभोक्ता मांग कम होने के कारण ऐपल की बिक्री में गिरावट आई है, लेकिन उसी तिमाही में भारत में उसके आईफोन की बिक्री में वृद्धि देखी गई है।
अब सितंबर में संभावित रूप से लॉन्च होने वाले आईफोन 15 सीरीज में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
आईफोन 15 सीरीज में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिए जाने की काफी ज्यादा चर्चा है।