Page Loader
आईफोन 14 ने बिक्री के मामले में आईफोन 14 प्रो मैक्स को पछाड़ा- रिपोर्ट
आईफोन 14 प्लस की बाजार हिस्सेदारी सबसे कम है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 14 ने बिक्री के मामले में आईफोन 14 प्रो मैक्स को पछाड़ा- रिपोर्ट

Jun 17, 2023
03:58 pm

क्या है खबर?

आईफोन 14 ने बिक्री के मामले में आईफोन 14 प्रो मैक्स को पछाड़ दिया है। मार्केट पर नजर रखने वाले विश्लेषक जेपी मॉर्गन चेस के अनुसार, आईफोन 14 आईफोन 14 प्रो मैक्स को पीछे छोड़ते हुए अमेरिकी ऑपरेटरों के बीच 19 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है। इस लिस्ट में 18 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ आईफोन 14 प्रो मैक्स दूसरे स्थान पर है।

आंकड़े

आईफोन 14 प्लस हुआ सबसे पीछे

जेपी मॉर्गन चेस के अनुसार, आईफोन 14 प्रो मॉडल की बाजार हिस्सेदारी 16 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत हो गई है। आईफोन 14 प्लस सबसे कम लोकप्रिय मॉडल माना जाता है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी केवल 7 प्रतिशत है। अगर आईफोन के बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो अमेरिकी बाजार में अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले 67 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ आईफोन सबसे आगे है। मार्च में आईफोन की बाजार हिस्सेदारी 61 प्रतिशत दर्ज हुई थी।