आईफोन 15 सीरीज में 35W चार्जिंग सपोर्ट समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स
ऐपल इस साल 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल के शामिल होने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 सीरीज के कुछ मॉडल 35W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। बता दें, आईफोन 14 प्रो 27W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि आईफोन 14 20W तक फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है।
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के संभावित फीचर्स
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस टाइटेनियम फ्रेम में डिजाइन होंगे और इनके बैक पैनल पर एक फ्रॉस्टेड फिनिश मिलेगा। आईफोन 15 में क्वर्ड बेजल्स के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी, जबकि आईफोन 15 प्लस में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। दोनों स्मार्टफोन A16 बायोपिक चिपसेट से लैस होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी सीरीज के सभी मॉडल्स ग्रीन, पिंक ब्लू और डार्क रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे।
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के संभावित फीचर्स
आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स की तुलना में पतले होंगे और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। दोनों मॉडल्स में A17 बायोनिक चिपसेट मिलने की संभावना है, जिसे 6GB LPDDR5 रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। आईफोन 15 सीरीज के सभी 4 मॉडलों में लंबे समय से चले आ रहे लाइटनिंग पोर्ट की जगह एक USB-C पोर्ट शामिल किया जाएगा।