गूगल पिक्सल 7 या आईफोन 14, कौनसा फोन खरीदना चाहिए?
क्या है खबर?
गूगल ने फ्लैगशिप सीरीज पिक्सल 7 को पेश कर दिया है, जो भारत में समेत अन्य देशों में उपलब्ध है। इस सीरीज में गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो शामिल हैं।
एक महीने पहले ऐपल ने भी अपनी फ्लैशिप आईफोन 14 सीरीज पेश की है।
ऐसे में कई ग्राहकों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आईफोन 14 और गूगल पिक्सल 7 में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
आइए जानें, कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
डिजाइन और डिस्प्ले
आईफोन 14 के मुकाबले पिक्सल 7 की डिस्प्ले है बड़ी
गूगल पिक्सल 7 मैट एल्युमिनियम फिनिश के साथ आता है, इसके कैमरा सेटअप सिर्फ मेटल से तैयार किया गया है।
आईफोन 14 की डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। यह आईफोन 13 की तरह ही दिखता है।
गूगल पिक्सल में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि आईफोन 14 में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है।
इंटरनल
आईफोन 14 में हुआ है पुरानी चिपसेट का इस्तेमाल
पिक्सल 7 गूगल के टेंसर G2 चिपसेट के साथ है, जो 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा है।
वहीं, आईफोन 14 में पुरानी चिप A15 बायोनिक का इस्तेमाल हुआ है, जो 6GB रैम और 128GB/256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा है।
आईफोन 14 की रैम पिक्सल 7 की तुलना में 2GB कम है, लेकिन आईफोन 14 में 512GB तक की स्टोरेज का लाभ है।
पिक्सल 7 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, लेकिन आईफोन 14 में नहीं है।
जानकारी
आईफोन 14 की अपेक्षा पिक्सल 7 की है बड़ी बैटरी
गूगल के मुताबिक, इसका बैटरी बैकअप 24 घंटे से ज्यादा का है, वहीं ऐपल 20 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का वादा करती है। पिक्सल 7 में 4,355mAh तो आईफोन 14 में 3,279mAh की बैटरी है, जिन्हे क्रमशः 30W और 20W चार्जिंग का सपोर्ट है।
कैमरा
कैमरे के मामले में हमेशा से आईफोन रहा है बेहतर
पिक्सल 7 और आईफोन 14 फोन के पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है। इन दोनों में एक प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस है, जिसे अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ जोड़ा गया है।
आईफोन 14 में आईफोन 13 प्रो का वही कैमरा सिस्टम है, जो पिछले साल में सर्वश्रेष्ठ की सूचियों में सबसे ऊपर रहा है।
आईफोन 14 में डॉल्बी विजन HDR के साथ रिकॉर्डिंग करने की सुविधा है, जो किसी अन्य एंड्रॉयड फोन पर नहीं है।
कीमत
आईफोन 14 से 19,901 रुपये सस्ता है पिक्सल 7
भारत में आईफोन 14 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 89,900 रुपये (256GB) और 1,09,900 रुपये (512GB) है। इसे फ्लिकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
वहीं, भारत में गूगल पिक्सल 7 की शुरूआती कीमत 59,999 रुपये है। मतलब, पिक्सल 7 आईफोन 14 से 19,901 रुपये सस्ता है।
बता दें, पिक्सल 7 पर सीमित समय के लिए लॉन्च ऑफर भी 6,000 रुपये का कैशबैक के रूप में शामिल है।
फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
निष्कर्ष
कैमरे को छोड़कर आईफोन 14 से बेहतर है पिक्सल 7
पिक्सल 7 में वह सब कुछ है जो आप एक एंट्री-लेवल फ्लैगशिप से चाहते हैं। साथ ही, कुछ अतिरिक्त सुविधाएं हैं जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगी।
अगर आप iOS के समर्थक है और आपके पास खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसे हैं, तो आईफोन 14 एक बढ़िया स्मार्टफोन है।
वहीं, अगर आपको कुछ रोमांचक चाहिए तो पिक्सल 7 एक अच्छा विकल्प बन सकता है।