अगली खबर

आईफोन से बैटरी ड्रैनेज समस्या दूर करने के लिए ऐपल रिलीज करेगी iOS 16.5.1 पैच
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Jun 15, 2023
01:51 pm
क्या है खबर?
iOS 16.5 को इंस्टॉल करने के बाद से कई आईफोन यूजर्स बैटरी ड्रेनेज और हीटिंग जैसी समस्याओं का सामना कर रहे है।
यूजर्स ने पुराने आईफोन मॉडल के साथ-साथ नए फ्लैगशिप पर भी खराब बैटरी लाइफ को लेकर शिकायत की है।
इसे समस्या को ठीक करने के लिए ऐपल iOS 16.5.1 पैच रिलीज करने की तैयारी कर रही है और यह iOS 17 के रोलआउट से पहलेf मिलने वाले अंतिम iOS 16 अपडेट में से एक हो सकता है।
शिकायत
इतने यूजर्स ने की शिकायत
ऐपल सपोर्ट फोरम में एक यूजर ने बताया कि 16.5 बैटरी को बेहद खराब कर देता है।
उसने बताया कि फोन को 100 प्रतिशत चार्ज करने के बाद जब उसने 1 घंटे बात की तो फोन की चार्जिंग 18 प्रतिशत पर आ गई।
हीटिंग और बैटरी ड्रेनेज की सबसे अधिक समस्या आईफोन 14 में देखी गई है।
आईफोन 14 के कई यूजर्स ने बताया कि फोन अधिक गर्म हो जाने के कारण कई बार चार्ज नहीं होता है।