Page Loader
आईफोन 15 सीरीज का डायनेमिक आइलैंड आईफोन 14 प्रो मॉडल्स की तुलना में होगा अलग
आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन 15 सीरीज का डायनेमिक आइलैंड आईफोन 14 प्रो मॉडल्स की तुलना में होगा अलग

Mar 25, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। कुछ लीकस्टर्स ने बताया कि आगामी आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड दिया जाएगा। ऐपल के मशहूर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, आईफोन 15 सीरीज के मॉडल्स पर मिलने वाला डायनेमिक आइलैंड आईफोन 14 प्रो मॉडल्स की तुलना में अलग होगा। आईफोन 15 सीरीज में एक सेंसर होगा, जो डायनेमिक के भीतर एकीकृत होगा। आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में यह सेंसर डिस्प्ले के नीचे स्थित है।

फीचर्स

आईफोन 15 मॉडल्स के फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स को स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम दिए जाने की उम्मीद है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस A16 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होंगे और आईफोन 15 प्रो मॉडल में A17 बायोनिक चिपसेट मिलेगा। सीरीज के प्रो मॉडल में सॉलिड-स्टेट और म्यूट बटन होने की संभावना है, जो आईफोन 15 और प्लस मॉडल पर नहीं मिलेगा। आईफोन 15 प्रो मैक्स में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।